Advertisment

Tabu गोवा में मना रही हैं छुट्टियां, समुन्द्र किनारे बिखेरा हुस्न का जलवा

author-image
By Richa Mishra
New Update
Tabu is celebrating holidays in Goa beauty spread on the beach

तब्बू ने इस समय  गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. वह इस पल को कितना एन्जॉय कर रही हैं. यह फैन्स के साथ शेयर करने के लिए उन्होंने  इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं. अभिनेत्री गोवा में थी, तब्बू ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गोवा इज ऑलवेज गुड..." उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिस्ट को भी टैग किया और उन्हें फोटो क्रेडिट दिया.

Advertisment

https://www.instagram.com/p/CtWNVBNNN0F/

तस्वीरो में तब्बू को सफेद रंग की हॉल्टर-नेक ड्रेस पहने और एक बगीचे में बैठकर कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. दूसरी फोटो में एक्ट्रेस गोवा के बीच पर नजर आ रही हैं. तब्बू एक बीच छाते के नीचे बैठी थीं. उन्होंने अपने बालों को एक टॉप बन में बांधा हुआ था और एक जोड़ी गोल्डन हूप ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया. 

एक्ट्रेस ने कम से कम मेकअप पहना था और एक फोटो में नंगे पैर देखा गया था. तब्बू की तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्स ने जमकर प्यार बरसाया.   

Advertisment
Latest Stories