Taj Divided By Blood: सूफी संत सलीम चिश्ती का किरदार निभाते नजर आएंगे Dharmendra, शेयर किया लुक

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dharmendra

Dharmendra Web Series First Look: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. 87 साल की उम्र में अभिनेता धर्मेंद्र अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. धर्मेंद्र ने अपने अपकमिंग वेब सीरीज 'ताज डिवाइडेड बाय ब्लड' (Taj Divided By Blood) से अपना फर्स्ट लुक शेयर (Dharmendra Web Series First Look) किया है. धर्मेंद्र के इस लुक को देखकर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए.

धर्मेंद्र ने शेयर किया अपना लुक

आपको बता दें धर्मेंद्र ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती. एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं. एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका. आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता है”. वहीं लंबे बागे, पगड़ी और लंबी सफेद दाढ़ी में धर्मेंद्र शेख सलीम चिश्ती के रूप में लगभग पहचाने नहीं जा सकते. शो में नसीरुद्दीन शाह अकबर की भूमिका में हैं. वहीं मुगल साम्राज्य के अंदरूनी मामलों और ताज और तख्त की दुश्मनी के इर्द-गिर्द बन रही इस सीरीज में धर्मेंद्र छोटा लेकिन अहम रोल निभाने वाले हैं. सीरीज में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) मुगल बादशाह अकबर का किरदार निभाएंगे, जो अपने उत्तराधिकारी की तलाश में है. सीरीज मुगल साम्राज्य के दौरान हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी वेब सीरीज

वेब सीरीज की घोषणा 14 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में की गई थी. जहां सीरीज के धर्मेंद्र के अलावा फिल्म की अन्य स्टार कास्ट भी शामिल थी. यह सीरीज जल्द ही जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी. आपको बता दें कि सीरीज में मुख्य भूमिका में धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी, नसीरुद्दीन शाह, आशिमा गुलाटी, शुभम कुमार मेहरा, ताहा शाह और संध्या मृदुल नजर आएंगे.

Latest Stories