Tamannaah Bhatia : इंडियन शकीरा कहे जाने पर तमन्ना भाटिया ने दिया फैंस को जवाब By Asna Zaidi 10 Jul 2023 | एडिट 10 Jul 2023 07:19 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Tamannaah Bhatia responds after fan calls her Indian Shakira: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2)को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज के एक सेगमेंट में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा नजर आ चुके हैं. वहीं तमन्ना भाटिया हाल ही में रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर (Jailer) के कावला नामक गाने में नजर आईं. वहीं एक फैंस ने इस सॉन्ग को ट्विस्ट देते हुए तमन्ना भाटिया को इंडियन शकीरा (Indian Shakira) कह दिया. जिसके बाद अब तमन्ना भाटिया ने फैंस के कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं. इंडियन शकीरा कहने पर तमन्ना भाटिया ने जाहिर की प्रतिक्रिया (Tamannaah Bhatia responds after fan calls her Indian Shakira) Have to admit the sync is pretty good 😉 https://t.co/3hogKqrLuz— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) July 9, 2023 आपको बता दें कि फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ तमन्ना भाटिया अभिनय करेंगी. हाल ही में उनका गाना Kaavaalaa रिलीज हुआ था जिसमें दोनों ने साथ में डांस किया था. सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में, तमन्ना को अलग-अलग हाई-स्लिट रंगीन आउटफिट और घुंघराले बालों में देखा गया था और वह एक रेगिस्तान-थीम वाले सेट पर डांस करती हुई नजर आई. वहीं अब एक फैन ने गाने को ट्विस्ट देने का फैसला किया है. उन्होंने शकीरा के गाने वाका वाका को तमन्ना के म्यूजिक वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में सेट किया. वीडियो क्लिप को ट्विटर पर शेयर करते हुए फैन ने लिखा, "इंडियन शकीरा @शकीरा सेम्मा (कमाल) सिंक @तमन्नाहस्पीक्स." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, तमन्ना ने लिखा, "मानना होगा कि सिंक बहुत अच्छा है (विंक फेस इमोजी)". इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, "इंडियन शकीरा भी एक महान नाम है!!" फिल्म जेलर में नजर आएंगे जेलर फिल्म जेलर 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं. इसका निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया है. #tamannaah new song #tamannaah song #tamannaah bhatia career #tamannaah bhatia news #tamannaah bhatia talks about facing criticism for #Jee Karda #Lust Stories 2 #lust stories 2 tamannaah bhatia #Tamannaah #Tamannaah Bhatia #jailer song #tamannaah jailer song #tamannaah jailer हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article