/mayapuri/media/post_banners/6178e8164c88a3245b8977ab5ea5fc6807ddf44b29ed15ff7f31c458106997b0.jpg)
बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया जल्द ही बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आने वाली हैं। तमन्ना भाटिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चुड़ियां की टीम को ज्वॉइन कर लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि तमन्ना इस फिल्म में मौनी रॉय को रिप्लेस कर रही हैं। तमन्ना ने इस फिल्म का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी भी जाहिर की।
एक बातचीत के दौरान तमन्ना भाटिया ने कहा,’ मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़ रही हूँ। फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है। ये पहली बार होगा जब मैं कोई ऐसा बेहद अलग किरदार करते नजर आऊंगी। फिल्म की स्टोरी लाइन ने मुझे इस फिल्म की तरफ आकर्षित किया है। जो आज भी बड़े पैमाने पर समाज का एक प्रासंगिक और प्रचलित मुद्दा के आसपास घूमती है।
वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तमन्ना की फोटो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की हैं। नवाजुद्दीन ने कहा,’ मुझे खुशी है कि तमन्ना हमारी फिल्म में शामिल हो गई हैं। मुझे लगता है कि वह इस रोल के लिए सही पसंद हैं।,’ वुडपेकर मूवीज की प्रोड्यूसर और कंटेंट हेड किरण भाटिया कहती हैं ” तमन्ना इस फिल्म के लिए बिल्कुल फिट हैं, ये एक बेहद परफेक्ट कास्टिंग है। हम उन्हें अपने साथ जोड़कर बहुत खुश हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म में जल्द ही आप सभी को फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप भी दिखाई देंगे। अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू में अपनी बात में कहा,’हां मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां कर रहा हूं। फिलहाल अभी आपको बताने के लिए इतना ही है मेरे पास। मैंने ये फिल्म करने के लिए हां इसलिए कहा क्योंकि नवाज ने मुझसे पहली बार कुछ मांगा है और मैं उसपर विश्वास करता हूं।’