/mayapuri/media/post_banners/aacee1c9d5f158a7dccf4d40e10f2ee17c88100e35a130162c34f179b4c00476.png)
Vijay Varma On Tamannah Bhatia: इन दिनों तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) काफी चर्चा में हैं.हाल ही में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया है. दोनों की रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चर्चाओं में हैं. वहीं विजय वर्मा इन दिन अपने दोस्तों संग वेकेशन को एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच विजय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किर्गिस्तान के एक नेशनल बाग में अपनी हालिया छुट्टियों की तस्वीरों को शेयर किया हैं. इन तस्वीरों पर अब तमन्ना भाटिया का रिएक्शन सामने आया हैं.
विजय वर्मा की तस्वीरों पर फैंस ने किया मजेदार कमेंट
https://www.instagram.com/p/Ct1cE5tMWtX/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
आपको बता दें कि वेब सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज़ 2' और अपनी डेटिंग खबरों की वजह से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं विजय वर्मा इन दिनों तमन्ना भाटिया के बिना किर्गिस्तान में वेकेशन को एन्जॉय कर रहे हैं. इसके साथ-साथ विजय वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड दिवा और विजय वर्मा की गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया ने पोस्ट को लाइक किया.हालांकि तमन्ना छुट्टियों पर वर्मा के साथ नहीं गई लेकिन कई फैंस ने टिप्पणी करते हुए विजय वर्मा से उनके बारे में पूछा. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, 'भाभी कहां हैं?' एक यूजर ने मजाक में कहा, 'यहां घूमने की तो मेरी भी तमन्ना है'.
'लस्ट स्टोरीज 2' से पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे तमन्ना और विजय
/mayapuri/media/post_attachments/78f9064b3ece70cd8397a9ae439cee435848dfd1171a9de3930ba20e70281415.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b34ad25c4b9b61531f05bdadd4df31e5b5140a3d13ea4545e10719601377b12d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d41ec5ca1f248f364be9e2226c3033ae716a5aedffc02db1c359b48b6f1ec922.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cfdb88a00625b202a2b3775c63d7741bcb3af2987e57fd9f165fd4103f037490.jpg)
इस बीच, कावर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना और विजय जल्द ही सुजॉय घोष की वेब सीरीज़ 'लस्ट स्टोरीज 2' में एक साथ नजर आएंगे.इस वेब सीरीज में दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में दोनों ने अपनी डेटिंग की खबर पर मुहर लगा दी है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)