/mayapuri/media/post_banners/8c9a1cee9fac0a832a0babe43a7a40df3059c3acdd0b2dc191c7d81246efeafb.jpg)
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। फिर चाहें फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए हो या अपने बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए। लेकिन इस बार तमन्ना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आई है। दरअसल, तमन्ना को लेकर काफी दिनों से खबरें चल रही थी कि वह इस साल अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध जाएगी। वहीं उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड थे कि वह कब शादी कर रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/80afdf15830aadd657445d35cd0cfee7b3e3dd9d47e12146561c69ceb099eebd.jpg)
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब तमन्ना से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि उनका अभी शादी का कोई प्लान नहीं है। शादी से पहले मेरे पास और भी काम है, जिसके बारे में मुझे सोचना है।
/mayapuri/media/post_attachments/f3729ff68d1dab0a0c376228f85c9bb9562de0376fd36dda5a88e8a2efffa009.jpg)
बता दें कि तमन्ना बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में तमन्ना भाटिया की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सूपरहिट नहीं हो सकी हैं, लेकिन तमन्ना की फिल्में साउथ में सूपरहिट रहती है।अपकमिंग की बात करें तो तमन्ना जल्द ही तमिल फिल्म में नजर आने वाली है।
/mayapuri/media/post_attachments/080c7ea17adbb6032e36910f59dc7919f39397c39f5ff850f32b22693ac0340b.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)