Advertisment

Tamannaah स्टारर फिल्म Babli Bouncer के लिए Madhur Bhandarkar को मिला ये अवार्ड!

author-image
By Asna Zaidi
Madhur Bhandarkar
New Update

Filmfare Middle East Achievers Night 2022: सबसे बड़ा स्टार-स्टडेड इवेंट फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट (Filmfare Middle East Achievers Night 2022) का जश्न हाल ही में दुबई में मनाया गया. ऐसे में फिल्मी सितारों ने दुबई की धरती पर खूब धूम मचाई. इस अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, हेमा मालिनी, मनीष पॉल समेत कई सितारों ने शिरकत की. फिल्मफेयर नाइट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस फिल्मफेयर नाइट में रणबीर कपूर को 'सुपरस्टार ऑफ द डिकेड' का अवॉर्ड, वाणी कपूर को 'गेम चेंजर ऑफ द ईयर', मनीष पॉल को 'जुग जुग जियो' के लिए  'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' का अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही 'चांदनी बार', 'पेज 3', 'ट्रैफिक सिग्नल' और 'फैशन' जैसी फिल्मों के लिए जाने वाले मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को फिल्म बबली बाउंसर के लिए बेस्ट डायरेक्टिंग अवार्ड से नवाजा गया. 

 

तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म बबली बाउंसर के लिए मिले अवार्ड को मधुर भंडारकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सबका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि, "मैं दुबई में बबली बाउंसर फिल्म के लिए फिल्मफेयर अचीवर्स अवार्ड पाकर बहुत खुश हूं. मैं अपने दर्शकों को फिल्म के प्रति उनके प्यार और प्रशंसा के लिए धन्यवाद देता हूं". इसके साथ  ही मधुर भंडारकर और तमन्ना भाटिया को  20वें सोसाइटी अचीवर्स अवार्ड्स में सीएम एकनाथशिंदे जी और डीसीएम फडणवीस जी द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया. 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मधुर भंडारकर ऐसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं जो सच्चाई को बयां करती हैं. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से लेकर स्क्रिप्ट राइटर तक में अपना जलवा दिखा चुके मधुर भंडारकर को साल 2007 में फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' के लिए बेस्ट डायरेक्शन के अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं साल 2016 में उन्हें भारत सरकार द्वारापद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. 

#ranveer singh #Hema Malini #Tamannaah Bhatia #Urvashi Rautela #Nushrratt Bharuccha #Janhvi Kapoor #Mouni Roy #Madhur Bhandarkar #Filmfare Awards #filmmaker madhur bhandarkar #Ayushamnn Khurrana #Filmfare 2022 #Filmfare Middle East Achievers Night 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe