/mayapuri/media/post_banners/487ba508ae65c04e728099087f44b4c1d06d7c6bbfd18435762abddfc8eb7306.jpg)
साउथ एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने की आत्महत्या की कोशिश
साउथ की फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री विजयलक्ष्मी ने सुसाइड की कोशिश की है। ये शॉकिन्ग ख़बर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सामने आई है। हालांकि अभिनेत्री को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की ही एक शख्सियत के फॉलोअर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई सुसाइड की बात
विजयलक्ष्मी ने सुसाइड की बात खुद सोशल मीडिया के ज़रिए बताई। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें कहा - 'यह मेरा आखिरी वीडियो है और मैं सीमन और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं की वजह से पिछले चार महीने से तनाव में हूं। मैंने अपनी मां और बहन की वजह से इन सभी दिनों में जीवित रहने की पूरी कोशिश की, लेकिन हाल ही में हरिनाडर ने मीडिया में मुझे अपमानित किया है।'
ब्लड प्रेशर की गोलियां खाई
एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने अपनी बीपी की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने वीडियो में बताया - मैंने अपनी बीपी की कुछ गोलियां पहले ही ले ली हैं, इसलिए कुछ ही समय में मैं लॉ ब्लड प्रेशर से पीड़ित हो जाऊंगी और कुछ ही घंटों में मैं मर जाऊंगी। मैं उन प्रशंसकों को बताना चाहूंगी, जो सिर्फ इसलिए देख रहे हैं क्योंकि मैं कर्नाटक में पैदा हुई हूं, सीमन ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है। एक महिला के रूप में मैंने इसे अपनी क्षमताओं के साथ सहा है, मैं अब दबाव को संभालने में सक्षम नहीं हूं।'
इन दो नेताओं पर लगाए हैं गंभीर आरोप
सुसाइड का कारण विजयलक्ष्मी ने सीमन और हरिनादर को बताया है जो एक्टर से नेता बने हैं। अभिनेत्री ने इन पर और इनके फैंस पर बुली करने के गंभीर आरोप लगाए है। विजयलक्ष्मी Friends, Boss Engira Bhaskaran and Meesaya Murukku जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि उनका स्वास्थ्य कैसा है इसके बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन जो ख़बर सामने आई है कि उसके मुताबिक वो निजी अस्पताल में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।
और पढ़ें: सलमान खान के साथ दिखी भांजे-भांजी की क्यूट बॉन्डिंग, शेयर की फोटो