Advertisment

मशहूर तमिल लेखक-अभिनेता क्रेजी मोहन का हार्ट अटैक से निधन

author-image
By Sangya Singh
New Update
मशहूर तमिल लेखक-अभिनेता क्रेजी मोहन का हार्ट अटैक से निधन

जाने माने तमिल एक्टर, कॉमेडियन, स्क्रीनप्ले राइटर और प्ले राइटर क्रेजी मोहन का सोमवार यानि 10 जून को निधन हो गया है। क्रेजी मोहन अस्पताल में भर्ती थे, दोपहर 2 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गई। बता दें कि दिग्गज स्टार मोहन का इलाज चेन्नई के कावेरी अस्पताल में चल रहा था।

एक्टर सिद्धार्थ ने क्रेजी मोहन के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, 'क्रेजी मोहन सर अब इस दुनिया में नहीं हैं। ये सिनेमा, थिएटर, जिंदगी और हमेशा हंसने वाले लोगों के लिए सबसे दुखद दिन है। कभी उनके जैसा कोई और शख्स नहीं हो सकता है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। साथ ही उनकी फैमिली को इस दुखद घड़ी में सहारा दे। वो हमारी तमिल इंडस्ट्री का अहम हिस्सा थे। साथ ही उनमें दूसरों को हंसाने की क्षमता थी।'

बता दें कि मोहन रंगाचारी का फिल्मी करियर बहुत ही बड़ा रहा है। उन्होंने टीवी सीरियल्स से लेकर कॉमेडी फिल्म्स और 1979 में क्रेजी क्रिएशन को इंट्रोड्यूज कराया था। नाटक क्रेजी थीव्स इन पलावक्कम के बाद से उन्हें क्रेजी मोहन के नाम से पहचाना जाने लगा।

Advertisment
Latest Stories