Lokesh Rajendran Suicide: लोकेश राजेंद्रन ने तलाक की धमकी से परेशान होकर किया Suicide

| 06-10-2022 11:31 AM 20
Lokesh Rajendran
Source : mayapuri Lokesh Rajendran

Actor Lokesh Rajendran Suicide: तमिल टेलीविजन (Tamil language) एक्टर लोकेश राजेंद्रन (Lokesh Rajendran) जो फेमस टेलीविजन सीरियल 'मर्मदेसम' (Marmadesam) के लिए जाने जाते थे उनका 34 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. लोकेश राजेंद्रन के निधन की वजह सुसाइड बताई जा रही हैं.

 पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेश के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे है. लोकेश के पिता ने कहा कि "करीब एक महीने पहले मुझे पता चला कि लोकेश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. चार दिन पहले उनकी पत्नी की ओर से तलाक का कानूनी नोटिस आया था. इन सब बातों को लेकर वह बहुत चिंतित रहता था. लोकेश के पिता ने आगे कहा कि, मैंने उन्हें शुक्रवार 30 सितंबर 2022 को आखिरी बार देखा था. उसने कहा कि उसे कुछ पैसे चाहिए और मैंने उसे दे दिया. इतना ही नहीं लोकेश ने यह भी कहा था कि वह एक एडिटर के रुप में काम शुरू करने जा रहे हैं".
 


बता दें कि लोकेश ने 150 से अधिक टेलीविजन सीरियल्स और 15 फिल्मों में विजयकांत और प्रभु जैसे फेमस सितारों के साथ काम किया है. लोकेश ने फेमस तमिल संकलन 6 अथियायम में एक शॉर्ट्स फिल्म को  डायरेक्ट भी किया है.  लोकेश ने शॉर्ट्स फिल्म के लेखन और निर्देशन के अलावा इसका एडिटिंग भी किया था.