बहुप्रतिक्षित फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर हुआ रिलीज
| 19-11-2019 4:30 AM No Views

'तानाजी- द अनसंग वॉरियर'
अजय देवगन और सैफ अली खान अभिनीत 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अजय देवगन तानाजी मलूसरे का किरदार निभा रहे हैं। सैफ अली खान का किरदार नेगेटिव है, जो आपको पद्मावत के खिलजी का किरदार याद दिला देगा पर मजा आएगा देख कर। काजोल इस फिल्म में बिल्कुल अलग दिख रही हैं। ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं किया है। शरद केलकर भी अहम भूमिका में दिख रहे हैं. इस फिल्म की सरप्राइज पैकेज नेहा शर्मा हैं। ट्रेलर में वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। फिल्म के डायलॉग्स बहुत भारी भरकम लग रहे हैं जो दर्शकों को याद रहेंगे। अजय देवगन और काजोल का एक नृत्य भी ट्रेलर में देखा गया है। अब दर्शक पूरी फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । फिल्म के डायरेक्टर है ओम राउत। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
'तानाजी- द अनसंग वॉरियर'