New Update
/mayapuri/media/post_banners/28d9515879b5be189de5d6a5675b9948cead376ebc9208a588e413a2c36895e3.png)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस सीरीज पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया गया है। इस बीच सैफ अली खान और करीना कपूर के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार को पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस नजर आ रही है। सैफ ने अपने घर के पास एक नया घर खरीदा है। वीडियो में उनके कई स्टाफ मेंबर्स पुलिस की तैनाती के बीच सामानों को एक घर से दूसरे घर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
रामजी के फॉलोअर्स तो लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं
दरअसल, तांडव वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में एक्टर जीशान अयूब भगवान शिव के कैरेक्टर में दिखते हैं। यह यूनिवर्सिटी के थिएटर का एक सीन है, जिसमें मंच संचालक उनसे पूछता है कि भोलेनाथ कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स तो लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर जीशान अयूब कहते हैं, क्या करूं अपनी प्रोफाइल पिक चेंज कर दूं।/mayapuri/media/post_attachments/b705da526fe9423617da1fcae2c25e01ddf01a14bae4c2aa25025ea836355246.png)
संवाद प्रेषक : काली दास पाण्डेय
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)