/mayapuri/media/post_banners/b7be6bb1d8c0031fa53e665e5cba7d1ac0c4fc2d1f3d0372114981ddaa1cf59d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भले ही इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन वह अकसर अपने हॉट और बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में आ जाती है। 41 की उम्र में भी लोगो को उनका सेक्सी लुक को बेहद पसंद करते है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो जाती है।
हाल ही में फिर एक बार तनीषा की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल तनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में तनीषा गोल्डन कलर के डीप नेक गाउन पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। तस्वीरों में तनीषा का क्लीवेज साफ नजर आ रहा हैं। तनीषा ने ड्रेस के साथ लाइट मेकअप और इयरिंग भी पहने हुए है। उनका बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। तनीशा कैमरे के सामने सेक्सी पोज भी दे रही है। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/32bf489a83b6db5def9fe83ab0fbf0c2acbc0482325486cfe62b919490ec795e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bf7fbe2438e4530cac6030bf55924f01616c7acda9379c74c5c081344bceb802.jpg)
बता दें कि तनीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह हमेशा अपने फैंस के साथ अपनी बोल्ड तस्वीरें और फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती है। उनकी तस्वीरों को बेहद पसंद करते है। इसके अलावा तनीषा ने काफी बॉलीवुड फिल्में की है। लेकिन अपनी मां और बहन की तरह वे बॉलीवुड में अपने पैर जमाना नहीं पाईं।
/mayapuri/media/post_attachments/77c7976da1f3f366b9cbf3f1287c3ba17acf6c126da316f6eafe40011bd7f18e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6db18893e9e134c14ec0986fb429a234547bd065a8efad84d2329b2f7767df87.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)