Advertisment

फिल्म रोम रोम में को डायरेक्टर करेंगी तनिष्ठा चटर्जी

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
फिल्म  रोम रोम में  को डायरेक्टर करेंगी तनिष्ठा चटर्जी

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की एक्ट्रेंस तनिष्ठा चटर्जी एक फिल्म 'रोम रोम बनाने जा रही है। वह फिल्म 'रोम रोम में' के जरिए निर्देशक के रूप में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के अहम किरदार में अहम किरदार नजर आएंगे फिल्म की शूटिंग इटली की राजधानी रोम में होगी। फिल्म में इटेलियल एक्ट्रेस वेलेंटीना कोर्टी फ्रांसेस्को अपोलोनी और एंड्रिया स्कार्डुजियो भी नजर आएंगे। फिल्म इरोज एंटरटेनमेंट और राइजिंग स्टार एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जाएगी। यह फिल्म अगले साल 2019 को रिलीज होगी।

Advertisment

बता दें की तनिष्ठा ने फिल्म 'अनइंडियन’ में पुर्व क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ एक लव मेकिंग सीन शूट किया था। उनकी फिल्म 'एंग्री इंडियन गोडेस' के भी कुछ लवमेकिंग सीन वायरल हुए थे। इन्हें सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था। इसके अलावा फिल्म 'पार्च्ड' में भी तनिष्ठा और राधिका आप्टे के साथ में कुछ न्यूड सीन भी वायरल हुए थे। फिल्म में तनिष्ठा और राधिका दोस्त बनी हैं लेकिन एक सीन में वो दोनों एक दूसरे के कपड़े उतार कर न्यूड होती दिख रही हैं।

तनिष्ठा ने बॉलीवुड में भले ही कम फिल्में की है। लेकिन वो ब्रिटिश और मराठी फिल्में कर चुकी हैं और उनके लिए अवॉर्डस से सम्मानित भी हो चुकी हैं।

Advertisment
Latest Stories