Advertisment

Tanu Weds Manu Returns: R Madhavan ने Kangana Ranaut को लेकर किया ये खुलासा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tanu weds manu returns

Tanu Weds Manu Returns: साल 2011 में रिलीज हुई तनु वेड्स मनु (Tanu Weds Manu) दर्शकों को इतनी पसंद आई थी जिसके बाद इसका सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स साल 2015 में (Tanu Weds Manu Returns) रिलीज किया गया. वहीं इन दोनों ही फिल्मों में लीड रोल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और आर माधवन (R Madhwan) ने प्ले किया था तो वहीं एक और अहम किरदार था जो दोनों ही पार्ट में देखा गया था. इसके साथ ही आज 22 मई 2023 को तनु वेड्स मनु रिटर्न्स को 8 साल पूरे हो चुके हैं. इस बीच फिल्म में अपनी सह कलाकार को लेकर आर माधवन ने कई खुलासे किए हैं.

कंगना रनौत को लेकर आर माधवन ने कही ये बात

आपको बता दें कि तनु वेड्स मनु और इसके सीक्वल में कंगना रनौत और  आर माधवन दोनों ने मिलकर बेहतरीन काम किया हैं. वहीं आर माधवन एक निडर एक्टर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी तनु वेड्स मनु की सह-कलाकार कंगना रनौत से "भयभीत" थे , जिनकी सीक्वल में दोहरी भूमिका थी. इस सवाल का जवाब देते हुए आर माधवन ने जवाब दिया कि “नहीं, मैं डरा हुआ नहीं था. मुझे क्यों होना चाहिए? वह तनु वेड्स मनु और इसके सीक्वल में  वह मेरी सह-कलाकार थीं और एक अद्भुत, सहायक और मिलनसार सह-कलाकार थीं. 

आनंद एल राय के साथ काम करने को लेकर बोले आर माधवन 

आर माधवन के पास दो फिल्मों में मनु का किरदार निभाने की अद्भुत यादें हैं. “निर्देशक आनंद एल राय एक प्रिय मित्र हैं. वह किसी तरह अपने सभी अभिनेताओं में बेस्ट लाते हैं. वहीं इस इंटरव्यू के दौरान आर माधवन से पूछा गया कि तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद से आनंद एल राय ने उनके साथ काम क्यों नहीं किया , इसका जवाब देते हुए माधवन हंसते हुए कहते हैं, "ऐसा नहीं है कि हम एक दूसरे के साथ काम करने के लिए बाध्य हैं. मुझे पता है कि आनंद मेरे पास तब आएंगे जब उनके पास मेरे लिए मनु जैसा कुछ चुनौतीपूर्ण होगा. मुझे पता है कि इसका पालन करना एक कठिन कार्य है. लेकिन क्या आनंद ने तनु वेड्स मनु का सीक्वल नहीं बनाया? और दोनों ही बड़ी सफल रहीं".

फिल्म को लेकर बोले आनंद एल राय

फिल्म की सफलता और इसके प्रभाव पर विचार करते हुए, आनंद एल राय (Aanand L Rai) ने साझा किया, "तनु वेड्स मनु' ने अभी अपनी सालगिरह मनाई है और वाह 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने आठ साल पूरे कर लिए हैं. समय वास्तव में दौड़ता है. यह फिल्म निर्देशित करने के लिए बहुत मजेदार थी और काम करने के लिए मेरी पसंदीदा परियोजनाओं में से एक रही है. इसने मुझे माधवन और कंगना की प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने की भी अनुमति दी. मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म आज के समय में इतनी क्लासिक है". 

Advertisment
Latest Stories