New Update
/mayapuri/media/post_banners/9053470eb79e11d2bf61010c65c9a18dc483e031ca9a73ec8c31ad82651ab6e4.jpg)
अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा की तबियत बिगड़ गयी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अपनी बीमार माँ को देखने अभिनेत्री काजोल अस्पताल पहुंची तो उनके प्रशंसक परेशान हो गए. दो दिन पहले काजोल के ससुर वीरू देवगन का निधन हो गया था. अब उनकी माँ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सोशल मीडिया पर काजोल के कुछ तस्वीरें सामने आई तो लोगों ने पूछना शुरू किया की क्या उनके घर में सब कुछ ठीक है? सूत्रों के मुताबिक पेट दर्द की शिकायत के बाद 75 वर्षीय तनुजा लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले नवंबर में भी तनुजा अस्पताल में भर्ती हुई थी, तब उन्हें पीठ दर्द की शिकायत थी. आपको बता दें की तनुजा हाल ही में ए डेथ इन द गंज, आरम्भ और सोनार पहाड़ में नजर आई थी.
Latest Stories