महिला दिवस: सेक्सुअल हैरेसमेंट पर शॉर्ट फिल्म से कमबैक कर रही हैं तनुश्री दत्ता By Sangya Singh 27 Feb 2019 | एडिट 27 Feb 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भारत में मीटू कैंपेन की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं। तनुश्री दत्ता अब मीटू कैंपेन पर एक शॉर्ट फिल्म लेकर आ रही हैं। वे इस फिल्म में एक्टिंग करती हुई नज़र आएंगी। उनकी इस शॉर्ट फिल्म का नाम इंस्पीरेशन होगा। ये फिल्म महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होते यौन उत्पीड़न की कहानी को बयां करेगी। इस फिल्म के रिलीज की तारीख भी तनुश्री ने महिला दिवस रखी है। शॉर्ट फिल्म इंस्पिरेशन 8 मार्च 2019 के रिलीज होगी। इस शॉर्ट फिल्म से तनुश्री दत्ता 9 साल बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगीं। इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स भी उन्होंने ही लिखे हैं। वे इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के स्याह पक्ष को दुनिया के सामने लाना चाहती हैं। बता दें कि तनुश्री दत्ता ने फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की है, कि किस तरह बॉलीवुड या अन्य इंडस्ट्रीज में भी न्यूकमर्स लड़कियों को काम के बदले शोषण किया जाता है। गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने कुछ महीने पहले एक्टर नाना पाटेकर पर हैरेसमैंट के आरोप लगाए थे। उन्होंने दस साल पहले भी फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान इन आरोपों के बारे में बात की थी लेकिन उस दौरान किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था। हालांकि 10 साल बाद सोशल मीडिया के दौर में तनुश्री दत्ता के आरोप सुर्खियों में आए और नाना पाटेकर को फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर होना पड़ा। इस के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीति में भी कई लोगों के नाम सामने आए और कई हस्तियों पर उत्पीड़न के आरोप लगे। भारत में तनुश्री को मीटू कैंपेन की शुरुआत करने का क्रेडिट दिया जाता है। #Tanushree Dutta #Short Film #Me Too #International Women’s Day #Sexual Harrassment #8 march #inspiration #tanushree dutta comeback हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article