महिला दिवस: सेक्सुअल हैरेसमेंट पर शॉर्ट फिल्म से कमबैक कर रही हैं तनुश्री दत्ता

author-image
By Sangya Singh
New Update
महिला दिवस: सेक्सुअल हैरेसमेंट पर शॉर्ट फिल्म से कमबैक कर रही हैं तनुश्री दत्ता

भारत में मीटू कैंपेन की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं। तनुश्री दत्ता अब मीटू कैंपेन पर एक शॉर्ट फिल्म लेकर आ रही हैं। वे इस फिल्म में एक्टिंग करती हुई नज़र आएंगी। उनकी इस शॉर्ट फिल्म का नाम इंस्पीरेशन होगा। ये फिल्म महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होते यौन उत्पीड़न की कहानी को बयां करेगी।

इस फिल्म के रिलीज की तारीख भी तनुश्री ने महिला दिवस रखी है। शॉर्ट फिल्म इंस्पिरेशन 8 मार्च 2019 के रिलीज होगी। इस शॉर्ट फिल्म से तनुश्री दत्ता 9 साल बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगीं। इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स भी उन्होंने ही लिखे हैं। वे इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के स्याह पक्ष को दुनिया के सामने लाना चाहती हैं।

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की है, कि किस तरह बॉलीवुड या अन्य इंडस्ट्रीज में भी न्यूकमर्स लड़कियों को काम के बदले शोषण किया जाता है। गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने कुछ महीने पहले एक्टर नाना पाटेकर पर हैरेसमैंट के आरोप लगाए थे। उन्होंने दस साल पहले भी फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान इन आरोपों के बारे में बात की थी लेकिन उस दौरान किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था।

हालांकि 10 साल बाद सोशल मीडिया के दौर में तनुश्री दत्ता के आरोप सुर्खियों में आए और नाना पाटेकर को फिल्म हाउसफुल 4 से बाहर होना पड़ा। इस के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीति में भी कई लोगों के नाम सामने आए और कई हस्तियों पर उत्पीड़न के आरोप लगे। भारत में तनुश्री को मीटू कैंपेन की शुरुआत करने का क्रेडिट दिया जाता है।

Latest Stories