बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ दिन पहले तनुश्री ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और राखी सावंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए आदिल का साथ दिया था. अब तनुश्री ने राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा नाना पाटेकर की आलोचना की गई है.
राखी सावंत के खिलाफ FIR दर्ज
राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद तनुश्री दत्ता ने मीडिया से बात की और कहा कि पुलिस अब राखी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. तनुश्री ने कहा, 'यह पूरा मामला 2008 का है, जब फिल्म हॉर्न ओके प्लीज से राखी को रिप्लेस कर दिया गया था. और तभी से उसे मुझसे दिक्कत होने लगी. इसके बाद मेरे साथ बहस करने के बाद प्रोड्यूसर्स ने राखी को फिल्म में वापस ले लिया.”
उन्होंने कहा,"इसके बाद 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान राखी की वजह से मुझे काफी इमोशनल ट्रॉमा झेलना पड़ा. उन्होंने मेरे खिलाफ जो भी कहा उसके सारे सबूत मेरे पास हैं. अब उनके गलत काम के लिए कोई माफी नहीं है."
तनुश्री ने आगे कहा, "राखी की वजह से प्रोड्यूसर्स ने मेरे सारे चेक बाउंस कर दिए. मैं यही कहूंगी कि प्रोड्यूसर्स को ऐसे गलत काम नहीं करने चाहिए. मैं उस वक्त जानी-मानी एक्टर थी. मैंने अच्छी फिल्में की थीं. आशिक बनाया आपने भी थी." हिट. ऐसे में वो गाना रिलीज हो जाता. तो मुझे ज्यादा काम मिलता. प्रोड्यूसर का भी भला होता. लेकिन इस सब में मुझे काफी इमोशनल ट्रॉमा झेलना पड़ा.”
तनुश्री ने नाना पाटेकर के लिए कही ये बात
तनुश्री दत्ता ने अपनी बातचीत में नाना पाटेकर का जिक्र करते हुए कहा, “नाना पाटेकर ने अपनी छवि बनाई है कि वह समाज सेवा करते हैं. लेकिन वे केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाज सेवा के बारे में बात करते हैं और कभी सबूत नहीं दिखाते. एक अच्छा इंसान वह है जो अपने परिवार के साथ रहता है. अभिनेत्रियों के साथ संबंध बनाना या उनके साथ अफेयर रखना एक अच्छे इंसान की निशानी नहीं है. ये तो जगजाहिर है कि नाना पाटेकर के अपने परिवार से अच्छे रिश्ते नहीं हैं. वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ नहीं रहता है. यहां तक कि उन्होंने अपने बेटे को भी इंडस्ट्री में सपोर्ट नहीं किया.''