Advertisment

तनुश्री को दो लीगल नोटिस, कहा- उत्पीड़न के खिलाफ बोलने पर मिला है ‘प्राइज’...

author-image
By Sangya Singh
तनुश्री को दो लीगल नोटिस, कहा- उत्पीड़न के खिलाफ बोलने पर मिला है ‘प्राइज’...
New Update

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। तनुश्री के आरोपों के बाद अब उन्हें दो लीगल नोटिस मिले हैं। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी दी है। तनुश्री को नाना पाटेकर के अलावा विवेक अग्निहोत्री ने भी लीगल नोटिस भेजा दिया है। नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने कहा, 'ये उत्पीड़न के खिलाफ बोलने का नतीजा है। उन्होंने कहा, कि भारत में उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ बोलने पर प्राइज मिला है।'

उन्होंने कहा, 'नाना और विवेक अग्निहोत्रि की टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर झूठ और गलतफहमी फैला कर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके समर्थक आगे आ रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।' तनुश्री ने बताया, 'आज जब मैं घर पर थी और मेरे घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मी लंच ब्रेक पर थे, तो दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की। लेकिन गार्ड ने उन्हें रोक दिया।'

विवेक ने तनुश्री के आरोपों को बताया झूठा

वहीं विवेक अग्निहोत्री ने प्रेस रिलीज जारी की है। विवेक के वकील ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि तनुश्री ने छेड़छाड़ के जो भी आरोप लगाएं हैं वो बिलकुल झूठे हैं। तनुश्री ने विवेक की छवि को खराब करने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए हैं। हमने तनुश्री को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि सभी न्यूज एजेंसी बिना किसी वेरिफिकेशन के केवल सनसनी फैलाने का काम कर रही हैं।

मेनका ने कहा, शोषण बर्दाश्त नहीं

इस मामले पर  केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने पूछे गए एक सवाल पर कहा, कि देश में महिलाओं के शोषण के खिलाफ Me Too India नाम से कैंपेन चलना चाहिए। जिसमें किसी भी स्तर पर यदि कोई महिला शोषण का शिकार हो तो वह हमसे शिकायत करे और हम उस मामले की जांच करेंगे। मेनका गांधी ने कहा है, कि देश में किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने पहल करते हुए सोशल मीडिया पर 'SHe BOx' शुरू किया है, जिसमें शोषण की शिकार महिला शिकायत कर सकती है।

ये है पूरा मामला

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 10 साल पहले शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने 2008 में एक फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की।' तनुश्री के आरोपों पर नाना की सफाई भी सामने आ चुकी है। उन्होंने आरोपों को खारिज किया है।

#bollywood #Nana Patekar #Tanushree Dutta #Legal Notice
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe