/mayapuri/media/post_banners/4d3e9919aca070bfa6c26309adcf326b157142bdbff5550668405d032c59472f.jpg)
अमेज़न प्राइम के वन माइक स्टैंड में अपने स्टैंड अप कॉमेडी के बारे में तापसी पन्नू ने कहा, 'अंगद और मैं कॉलेज मेट्स है तो मुझे अंगद और सपन के साथ जब स्टैंडअप करने का कॉल आया अमेज़न ओरिजिनल वन माइक स्टैंड के लिए तो मैं यह समझ गई थी कि ये बहुत मजेदार होने वाला है। मैं दिल से परफॉर्मर हूं। मुझे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना बहुत पसंद है। अपने किरदार के साथ एक्सपेरीमेंट करना बहुत पसंद है और स्टैंड अप कॉमेडी ने इसमें मेरी मदद की। मुझे स्टैंड अप कॉमेडी बहुत पसंद है। जब भारत में इसकी शुरुआत हुई थी मैं तब से इसकी फैन हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ सभी कॉमेडी क्लब्स में जाया करती थी। तो स्टैंड अप कॉमेडी करना मतलब अपनी एक बकेट लिस्ट पूरी करना है.'
अमेजॉन ओरिजिनल सीरीज की वन माइक स्टैंड अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>