/mayapuri/media/post_banners/7f31ce6862e8a0e43871b30d3286fd98879822ed1277fe4f68b8e3fd87e8c8f7.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी फिल्मों के अलावा अपनें बोल्ड और सेक्सी लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। हाल ही में एक बार फिर तारा की कुछ सामने आई है। दरअसल बिते दिन तारा को एक कॉस्मेटिक इवेंट में स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है कि वो इस कॉस्मेटिक ब्रेंड की एंबेसडर बन गई हैं। इस इवेंट में तारा के लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/987ee7ebb14af55081dbc734d82b9c59e273b791059af04bab689e4a5e7e5db7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a9541521d9c959c99b692f5a121989951ad00ecf4fa0e0bf8900872dfc06e74a.jpg)
इस इवेंट में तारा पेस्टल पीच-पिंक ब्लेज़र ड्रेस पहनकर पहुंची थी। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही थी। जिसे उन्होंने न्यूड पंप के साथ पेयर किया। ड्रेस के साथ खुले बाल और डार्क रेड लिपस्टिक उनके लुक और भी हॉट बना रहा था। इस दौरान तारा का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज साफ नजर आ रही है। तारा ने कैमरे को कई सेक्सी पोज दिए। तारा का यह बोल्ड अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। तारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर फैंस के साथ अपनी हॉट और बोल्ड लुक की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं। तारा अक्सर अपने क्यूट और बोल्ड अवतार से सबको इंप्रेस करती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/5a0b6d828480711c72854e2f1e94f84b26f5f24d4f7765ee4f3399d26ba27e9b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b6e26a6da841cfe9fdd9113049fbf86aab9499830739dc83942e1ada315d45f1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/13cd6d7dbed30187d6629b72d5093e96c2c21d8e462e6f1f486c4bec2da4e909.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/41e9cc10862dc6c59141bac69bf0f6c431722f7a0335596ac090ac5e09ab103c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e912bcb8920bc14cb80be31447226af66cc28980f196b884c99c70d63d09699e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/75e611a1c9b0f0b4f2b65420a9af95b9cf39db586d94bc796ca8dc78fbcd05dd.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवड में डेब्यू किया है। फिल्म में तारा के अलावा अन्नया पांडे और टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ लीड रोल में है। तारा के साथ अन्नया ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म लोगों को बेहद पसंद भी आई है। यह फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का 2 पार्ट है। इसके पहले पार्ट में वरूण धवन सिद्धार्थ मलहोत्रा और अलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिलहाल तारा इन दिनों फिल्म मरजावां की शूटिंग में भी बिजी है। इस फिल्म को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में तारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएगीं यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/8078077eabbef989f64c9665239264400218e514230d13ae4ed353b025576e73.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)