/mayapuri/media/post_banners/db61a4236f92a37cd2ef70b20feb8e30799cd744fb7f7bbcac78b57fd65c99cf.png)
Aashiqui 3: 'आशिकी' (Aashiqui) का तीसरा भाग जल्द ही आने वाला है. फ्रेंचाइजी के निर्माता फिल्म 'आशिकी 3' के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) मुख्य भूमिका में होंगे. वहीं आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के अपोजिट कौन होगी, इसे लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. वहीं हर कोई यह जानने को बेताब है कि आखिर कौन सी एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करेंगी. इन सबके बीच खबरें आ रही हैं कि आशिकी 3 के लिए लीड एक्ट्रेस भी मिल गई है.
कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी तारा सुतारिया
आपको बता दें कि हाल ही में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और कार्तिक आर्यन को एक प्रोजेक्ट के चलते साथ देखा गया .ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा सुतारिया आशिकी 3 की कास्ट में शामिल हो गई हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जनवरी में शुरू होगी. जिसका निर्देशन अनुराग बसु करेंगे. अब इस खबर में कितनी सच्चाई हैं ये तो आने वाले समय में पता ही चल जाएगा.
'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' दर्शकों को काफी पसंद आई है. अब वह कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 14 जून 2024 को रिलीज होगी. इसके अलावा एक्टर हंसल मेहता की अगली फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और 'भूल भुलैया 3' में भी नजर आएंगे.