/mayapuri/media/post_banners/2715a56bb1699dea064885da09d9934c6c4686a750f95cc3dcc76eb7a51bdaa6.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी
आने वाली फिल्म मरजावां को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसके अलावा तारा अपने हॉट लुक को लेकर भई काफई चर्चा में रहती है। हाल ही में एक बार फिर तारा की कुछ सामने आई है।
दरअसल तारा को बांद्रा में स्पॉट किया गया। वहीं की तारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों में तारा ट्यूब ब्रा के साथ जैकेट और पेंट पहने नजर आ रही हैं। जिसमें वह काफई हॉट लग रही है। इसी के साथ उन्होंने ब्लैक बैग और ब्लैक हाई हील्स पहनी हुई है। जो उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा है। तस्वीरों में उनका बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। इस दौरान तारा कैमरे के सामने बेहद सेक्सी पोज भई दे रही है। फऐंस को उनका बोल्ड लुक बेहद पसंद आ रहा है।
बता दें की तारा की फिल्म
'
मरजावां
'
को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में तारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएगीं
यह फिल्म
2
अक्टूबर को रिलीज होगी। इसके अलावा
तारा करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर
2
में भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ
,
अनन्या पांडे अहम किरदार में हैं।