/mayapuri/media/post_banners/3cee77f6a5d64ed6208874a74aaf21ea86a670316d0adb9dde9f609e33c45c66.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी फिल्मों के अलावा अपनें बोल्ड और सेक्सी लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। हाल ही में एक बार फिर तारा की कुछ सामने आई है। दरअसल बिते दिन तारा को बांद्रा में स्पॉट किया गया। इस दौरान की तारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/b18499d31dde1c2fdc27edfa2abb063c30abe2bcc6a60b5ee0d51d78a9ab0525.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bd3c60a6cf5ebcd7beac2795ba7a76013aa92af8b946cdd4cf19aef0ab659b74.jpg)
इस दौरान तारा ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें तारा बेहद सेक्सी लग रही है। ड्रेस के साथ तारा ने अपने बालो को खुला रखा है और गॉग्लस उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे है। इस आउटफिट में तारा का बोल्ड और सेक्सी अंदाज साफ नजर रहा है। तारा ने मीडिया कैमरे को कई हॉट पोज भी दिए उनके लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/00bed88eacbbd19b24d11743d5c26751deaa4f130784aa83606a6e47725ac90f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/33f0479003e6ca6972f573ea0e2ba611774ef963a0adf29571895a9dfda11cd6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4808be6e103bf9ccb9dff27a64497c421ec9b4f917f703784b35ec5ac56a8571.jpg)
वेसे तो तारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर फैंस के साथ अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं। तारा अक्सर अपने क्यूट और बोल्ड अवतार से सबको इंप्रेस करती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/3cab971c5ab9e7725732b496f4831498ec49dbd7aafe5fd61cf9943a139a125a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2df96627f50e1271a9d6c2c8f629723f8513e00fd2f20b4f4e7d0a89b40083d3.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवड में डेब्यू किया है। फिल्म में तारा के अलावा अन्नया पांडे और टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ लीड रोल में है। तारा के साथ अन्नया ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म लोगों को बेहद पसंद भी आई है। यह फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का 2 पार्ट है। इसके पहले पार्ट में वरूण धवन सिद्धार्थ मलहोत्रा और अलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिलहाल तारा इन दिनों फिल्म मरजावां की शूटिंग में भी बिजी है। इस फिल्म को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में तारा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएगीं यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/70b91e8f691b4f8f2a3e5570ef8d778f945c45f1d6766a796ecd063efa1665c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/aceb8f30a0e89536d005a20db524bf555af98ac4632cc1b388187bb54d86e824.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)