New Update
/mayapuri/media/post_banners/1a903769a42c7a2dbd771eb16523db594ee07051a0efb700b9dcbbc8cc50100c.jpg)
मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में शुक्रवार को एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी रैंप पर उतरीं। लैक्मे फैशन वीक 2019 के तीसरे दिन तारा सुतारिया, डिजाइनर ऋतू कुमार के लिए शो स्टॉपर बनी थीं। इस इवेंट में उन्होंने जमकर जलवा बिखेरा। तारा ने अपने स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर वॉक की और सभी के दिल जीत लिए।
इस इवेंट पर तारा ने क्लासिक ब्लैक ड्रेस और व्हाइट शर्ट पहनी थी। उन्होंने थाई हाई बूट और खूबसूरत डिजाइनर बेल्ट के साथ अपने लुक को पूरा किया। बता दें कि तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे थे।
Amrish Kumar and Tara Sutaria at Lakme fashion Week
Tara Sutaria for Label Ritu Kumar at Lakme Fashion Week (2)
Tara Sutaria for Label Ritu Kumar at Lakme Fashion WeekLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)