Advertisment

TaraVSBilal: हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

New Update
TaraVSBilal: हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

एक्टर हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी अपकमिंग फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म का टाइटर तारा vs. बिलाल है जिसकी शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को जॉन अब्राहिम द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

Advertisment

इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने हर्षवर्धन राणे ने क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “पोस्टेड @withegram @the johnabraham #taravsbilal शुरू डे 1, डायरेक्टेड बाय समर इकबाल।” सोनिया राठी ने भी सेम तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “और ये जर्नी शुरू #TaraVsBilal डे 1.”

दोनों कलाकारों की बात करें तो हर्षवर्धन राणे आखरी बार फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ में नज़र आए थे। इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी लीड रोल में थे। वहीं सोनिया राठी की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीजन 3’ से की थी। इस सीरीज़ में वो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दिखी थी।

वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर जॉन अब्राहिम की बात करें तो वो कई सारी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। वो फिल्म एक विलन रिटर्न्स, पठान, सत्यमेव जयते 2, अटैक में नज़र आएंगे।

Advertisment
Latest Stories