Advertisment

अक्षय के इस हिंदी रीमेक में विलन बनेंगे जब वी मेट के तरुण अरोड़ा

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
अक्षय के इस हिंदी रीमेक में विलन बनेंगे जब वी मेट के तरुण अरोड़ा

तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक 'लक्ष्‍मी बम' बनने जा रहा है जिसके लीड रोल में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी नजर आयेंगे। दोनों एक्टर्स ने फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू कर दी थी। अब इस फिल्म को लेकर एक और खबर समाने आ रही है की इस फिल्म में विलन कौन बनेगा? वैसे फिल्म के मेकर्स ने विलन के रोल के लिए ऐक्‍टर तरुण अरोड़ा को कास्‍ट किया हैं।

Advertisment

अक्षय के इस हिंदी रीमेक में विलन बनेंगे जब वी मेट के तरुण अरोड़ा

आपको बता दें की तरुण अरोड़ा करीना और शाहिद की फिल्म जब वी मेट में अंशुमन के किरदार में नजर आ चुकें है। तरुण साउथ की कई फिल्‍मों में भी नजर आ चुकें है। इस फिल्म में वो साउथ की फिल्म की तरह करप्ट एमएलए के किरदार में नजर आयेंगे। इस फिल्म को कंचना के एक्टर राघव लॉरेंस ही डायरेक्ट कर रहे है। आपको बता दें की फिल्म 'लक्ष्‍मी बम' अगले साल जून में रिलीज़ होने जा रही है।

Advertisment
Latest Stories