HIT 2 Teaser: Adivi Sesh स्टारर फिल्म 'HIT' 2 का टीजर हुआ रिलीज By Asna Zaidi 03 Nov 2022 | एडिट 03 Nov 2022 10:16 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर HIT 2 Teaser: फेमस एक्टर अदिवि शेष (Adivi Sesh) अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिट: द सेकेंड केस' (HIT: The 2nd Case) में दिखाई देंगे. शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित, एक्शन सस्पेंस थ्रिलर में मीनाक्षी चौधरी (Meenakshii Chaudhary) मुख्य भूमिका में हैं. वहीं अब फिल्म हिट 2 का टीजर जारी कर दिया गया हैं. आपको बता दें कि फिल्म हिट: द सेकेंड केस में अदिवि शेष एक शांत और आत्मविश्वासी पुलिस वाले हैं जो अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करते हैं. राव रमेश, श्रीकांत मगंती, कोमली प्रसाद और अन्य भी इस एक्शन सस्पेंस थ्रिलर का हिस्सा हैं.वहीं प्रसाद टिपिरनेनी ने वॉल पोस्टर सिनेमा बैनर के तहत इस फिल्म का निर्माण किया.एमएम श्रीलेखा और सुरेश बोब्बिली हिट 2 के संगीत निर्देशक हैं, जो 2 दिसंबर, 2022 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हैं. नीचे देखिए 'हिट: द सेकेंड केस' का टीजर #HIT The 2nd Case #Meenakshii Chaudhary #Adivi Sesh #Major aka Adivi Sesh #HIT 2 Teaser हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article