Advertisment

Irrfan khan की आखिरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Irrfan khan की आखिरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट

Irrfan khan last movie trailer out :  'पान सिंह तोमर' फेम इरफ़ान खान (iirfan khan) बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक थे. हालांकि वह बॉलीवुड में ज्यादा काम नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्मों में काम किया दर्शकों की तरफ से उन्हें हमेशा ही सराहना मिली है. 

हालांकि इरफ़ान खान का देहांत हो गया है. लेकिन दर्शक उन्हें आज भी उतना ही प्यार करते हैं. चाहे पान सिंह तोमर (pan singh tomar) हो या फिर पीकू (peeku) में उनके द्वारा दी गई बेहतरीन परफॉर्मेंस में से हमेशा एक रहेगी .

बुधवार को इरफ़ान खान की आखिर फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है. यह इरफ़ान खान की आखिरी फिल्म है. जिसमे उन्होंने काम किया. फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

https://www.instagram.com/p/CrNWkdFAn28/

कुमार मंगत पाठक (kumar mangat pathak) ने इन्प्यास्रताग्राम पर वीडियोशेयर करते हुए लिखा है कि "प्यार, जुनून और विश्वासघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी को जीवंत करते हुए.#TheSongOfScorpions का ट्रेलर आउट. 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में.

इरफ़ान खान की द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस (the song of scorpions) एक राजस्थानी भाषा मूवी है. यह 2017 में पहले एक बार रिलीज़ हो चुका है. इस कहानी को लिखा और डायरेक्ट अनूप सिंह ने किया है.  मूवी में इरफ़ान खान एक व्यापारी की भूमिका निभाई थी. 

2017 में बनी यह फिल्म राजस्थान में रहने वाले लोगों पर आधारित है. यह कहानी राजस्थान में रहने वाली नूरान (Golshifteh Farahani) से जुड़ी हुई. नूरान की दादी मां एक स्कोर्पियन सिंगर. नूरान ने भी उनसे स्कोर्पियन गाना उनसे सीखा है. क्योंकि नूरान भी अपनी दादी की तरह गाना चाहती हैं. गांव के एक मसले में पड़ने के बाद कहानी में इरफ़ान खान नूरान को शादी का प्रपोजल भेजता  है. कहानी में इरफ़ान एक ऊंट व्यापारी का रोल किया है. कहानी में इरफ़ान के किरदार का नाम आदम है. आदम नूरान की पहले कही अवाज़ सुनी होती है तभी सेआदम को नूरान से प्यार हो जाता है. 

लेकिन शादी करने के तुरंत बाद, नूरान को एक और झटका लगता है जो उसे उन सभी गलत कामों को भुलाने के लिए बदला लेने के रास्ते पर ले जाती है जो उसके ऊपर किए गए थे.

हासिल (hasil).मकबूल (makbool), लाइफ ऑफ़ पाई (life of pie), स्लमडॉग मिलेनियर (slumdog millioniare), हिंदी मीडियम (hindi medium) , करीब करीब सिंगल (karib karib singal), पीकू (piku), तलवार (talwaar), अंग्रेजी मीडियम (angrezi medium)उनकी बेहतरीन फिल्मो में से एक हैं. आपको बता दें कि 29 अप्रैल को केंसर के करण उनका निधन हो गया था. 

Advertisment
Latest Stories