/mayapuri/media/post_banners/fcb1141487e0ec3290bcc5d3dae8d3c5e2262615c473b90941ccaff30ad8a2d7.jpg)
वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) कंपनी ने आज लुकास फ़िल्म की ‘इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ़ डेस्टिनी’ ('Indiana Jones and the Dial of Destiny') का शानदार टीज़र ट्रेलर तथा पोस्टर रिलीज़ किया है. यह आइकॉनिक “इंडियाना जोन्स” (‘Indiana Jones’) फ्रेंचाइजी की 5वीं फ़िल्म है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. जेम्स मैंगोल्ड (“फोर्ड वी फेरारी,” “लोगान”) के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में हैरिसन फोर्ड ने लीजेंडरी हीरो आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभाया है. यह फ़िल्म 30 जून, 2023 को सिनेमाघरों में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होगी.
इस फ़िल्म में फोर्ड के अलावा फीबे वालर-ब्रिज (“फ्लीबैग”), एंटोनियो बैंडेरस (“पेन एंड ग्लोरी”), जॉन राइस-डेविस (“रेडर्स ऑफ़ द लॉस्ट आर्क”), शॉनेट रेनी विल्सन (“ब्लैक पैंथर”), थॉमस क्रेशमैन (“डैस बूट”), टोबी जोन्स (“जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम”), बॉयड होलब्रुक (“लोगान”), ओलिवर रिक्टर्स (“ब्लैक विडो”), एथन इसिडोर (“मोर्टेल”) और मैड्स मिकेलसेन (“फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट्स ऑफ़ डंबलडोर”) जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं. जेम्स मैंगोल्ड के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म को कैथलीन कैनेडी, फ्रैंक मार्शल और साइमन इमानुएल ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें स्टीवन स्पीलबर्ग और जॉर्ज लुकास ने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स के तौर पर काम किया है. जॉन विलियम्स ने 1981 में सबसे पहले “रेडर्स ऑफ़ द लॉस्ट आर्क” के बाद से सभी इंडी एडवेंचर में कामयाबी हासिल की है, और अब वे एक बार फिर से कामयाबी का परचम लहराने के लिए तैयार हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/298d5e57f503695ef43cb1bfb6b141a679bbd4e3da26296dd0ac25c50e29ae48.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d0c589ac98642d08d2e004009a0046ff91e393d08cec6d56eff98868be1eeb2c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/07cb594feff2d05e9d1e71e9fb15ef6de419cb832f4b6f2df2a87b3947c0dde9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e12269a07a5b1e58289672009ba9d251f185ef0274043e49a908b98d79d9f5e4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/090936441e00f0bd68b8d834152653931249436044c3b9f6fcb713122641b902.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/42180bd1fbabbe9750656afc12753c264dc40761623f9ec7cb137f17fe910bed.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cf05cccd6863a404e8302e1e3e8ed7a6af904687c27db1decaa3347dd44d60d7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b2389b023f84fa708dedc51f6f45721ed521d8467c6fcb597efe75f2c6376857.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9937f26e42a0a729ef47f378b30e61bfd50c059b3a6822371fcdf6c0d777e9e0.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)