/mayapuri/media/post_banners/348b11c681c91a2f7c66af252ad82751217400f8135d7fffaca91064b39c4ce4.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नज़र आए थे। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। इस फिल्म के फ्लॉप होने पर शाहरुख खान ने फिल्मों से दूरी बना ली और अब तक अपनी किसी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। इस बीच शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स के लिए बार्ड ऑफ ब्लड नाम की सीरीज जरूर प्रोड्यूस की और अब शाहरुख खान अपने टीवी शो टेड टॉक्स के साथ वापस आ रहे हैं। इस बार टेड टॉक्स के लिए शाहरुख खान ने हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में शूट किया है। इसके अलावा बंगाली, तमिल और तेलुगू भाषा में भी यह शो डब किया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/5f569fd9ee1f81a7608c6fee331d9f04a50374a54c317ea0ccd3d7afbf8ed968.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a7bf2209a616b47e3b2ee2add397e8ba95f249897ee92703222569acc91380f5.jpg)
स्टार प्लस पर जल्द शुरू होने वाले शो 'टेड टॉक्स' के दूसरे सीजन के लॉन्च के मौके पर शाहरुख खान के साथ गौरव बैनर्जी, स्टार और डिज्नी इंडिया के कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता, टेड के हेड क्रिस एंडरसन और जुलियट ब्लेक भी मौजूद थे। शो के लॉन्च के मौके पर शाहरुख खान ने बताया कि वो भावनात्मक रूप से लोगों से जुड़ते थे, टेड टॉक्स में आने वाले गेस्ट उन्हें प्रेरणा देते हैं। लेकिन शाहरुख खान ने यह भी माना की कई बार मैं उनकी बातों से सहमत नहीं होता हूं।
/mayapuri/media/post_attachments/e0eea3b35fa32b1eab95e6f7556615c718640b95509c5b67a5f55485f1697936.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/766737642e9273c7fb2aa16ef244ca80603fad6bb13b5016dd7fcbb982f79b88.jpg)
इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें टेड टॉक्स होस्ट करना बहुत पसंद है। शाहरुख ने कहा कि वो चाहते हैं टेड टॉक्स 6 महीने या साल भर चले। इस पर टेड टॉक्स की हेड ने कहा हां लेकिन हम आपको अफॉर्ड नहीं कर सकते शाहरुख। इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि मैं फिल्मों में वापसी के बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं। शाहरुख खान ने कहा मैं दो-तीन स्क्रिप्ट्स पर काम भी कर रहा हूं, वो तैयार हो गई तो मैं डायरेक्टर्स से बात करूंगा। मैं खुद अनाउंस करूंगा कि मैं वापस कब आऊंगा फिल्मों में। अंत में शाहरुख खान ने कहा कि अगले एक या दो महीने में मैं खु़द ही अपनी फिल्म का ऐलान करूंगा।
/mayapuri/media/post_attachments/289bbd43a1c8fbe0590c7e23cd20b000c51c501febcb2b7a61f18a15dc211ecb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b4b3919f2639ec31f5e636ebd4af24799e7d3021c87d2ab14c6a80b716eba91b.jpg)
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>