New Update
/mayapuri/media/post_banners/496136ab0d048866ca8b46b2510c540b165ae66dbfbce082c08d9ff5dcb640ae.jpeg)
आईपीएक्स लेडीज क्लब के द्वारा 7 अगस्त 2021 को तीज का प्रोग्राम Zoom app पर किया गया। इस प्रोग्राम में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस बार दो तीज क्वीन चुनी गईं। सीनियर कैटेगरी में डॉ आभा ने मल्लिका ए तीज क्वीन का खिताब जीता।
रनर अप रही कली अग्रवाल।
जूनियर कैटगरी में तीज क्वीन का खिताब जीतने वाली रेनू कुमार रहीं, और रनर अप का खिताब मोना शर्मा ने जीता।
यह प्रोग्राम क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रचना सरीन जी, क्लब की वाइस प्रेसिडेंट अलका श्रीवास्तव जी, जनरल सेक्रेटरी वन्दना वर्मा जी, कोषाध्यक्ष अनुराधा शुक्ला जी और ज्वाइंट सेक्रेट्री शिल्पी अग्रवाल जी व समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
Photos:
Latest Stories