/mayapuri/media/post_banners/468e278814c648969f69d954eff5f6895a714c8857cbe504f0ae5b772e1685fa.png)
Tejas Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में कंगना रनौत एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आ रही हैं. फिलहाल फिल्म को दर्शकों की ओर से ठीक- ठाक प्रतिक्रिया मिल रही हैं. अब देखना यह है कि कंगना रनौत की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी या नहीं.
फिल्म तेजस पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन!
/mayapuri/media/post_attachments/0bc3a3e97c83387a6d1c8b80599e50324de6f4d670f8064c56e20478ce2694ba.jpg)
आपको बता दें कि कंगना रनौत की हाल ही रिलीज हुई फिल्म चंद्रमुखी 2 ने कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था जिसके बाद एक्ट्रेस को तेजस से कई उम्मीदें हैं. फिलहाल फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की ओर से ठीक-ठीक ही रिव्यू मिल रहे है जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ये फिल्म भी कंगना की पहले की फिल्मों की तरह फ्लॉप साबित होगी. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म पहले दिन 2-3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि ये कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ सकता है.
फाइटर प्लेन उड़ाती हुई नजर आई कंगना
Tejas Trailer: तेजस डायलॉग के लिए Kangana Ranaut ने पीएम मोदी को दिया क्रेडिट? जानिए यहां
/mayapuri/media/post_attachments/8771f25210d11d2d36740f02f64628ae5931594528718810750f9b25e0ff02a8.jpg)
इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. इस फिल्म में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में कंगना फाइटर प्लेन उड़ाती हुई नजर आ रहीं हैं. वहीं यह फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और कुछ वीएफएक्स काम के कारण फिल्म में देरी हो गई.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)