/mayapuri/media/post_banners/fc683f82e616fb7b000e443387bcbd0e75877b872109a3d7c19681fd5e8f760d.png)
Tejas Jaan Da Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kagana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद से दर्शक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म तेजस का पहला सॉन्ग जान दा रिलीज हो गया हैं जोकि लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
सॉन्ग में दिखाई दिया कंगना रनौत के फाइटर पायलट बनने के सफर
?si=JhJC8UwK7HMvQxLn
आपको बता दें कि फिल्म 'तेजस' का पहला गाना 'जान दा' 15 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुआ था. इस गाने में कंगना रनौत के फाइटर पायलट बनने के सफर को दर्शाया गया है. इस गाने को बी-टाउन के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह और शाश्वत सचदेव ने गाया है. गाने को म्यूजिक शाश्वत ने दिया है, जबकि लिरिक्स कुमार (Kumaar) के हैं.
कब रिलीज होगी तेजस?
/mayapuri/media/post_attachments/b2561da4973f82b158e187dac578e4b9d1ad118c4713499434f72c3ba2639433.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8f3df2fdbafc0b3cfd6d50941ec2566a9cf9879776d489835ed4242f11ad8a3a.jpg)
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित 'तेजस' में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)