Advertisment

Chandra Mohan Passed Away: तेलुगु एक्टर चंद्र मोहन का हार्ट अटैक से हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Chandra Mohan Passed Away: तेलुगु एक्टर चंद्र मोहन का हार्ट अटैक  से हुआ निधन

Chandra Mohan Passed Away: मशहूर तेलुगु एक्टर चंद्र मोहन (Chandra Mohan) का आज, 11 नवंबर 22023 की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन (Chandra Mohan Death) हो गया. चंद्र मोहन का निधन 82 साल की उम्र में हुआ हैं. वहीं एक्टर के निधन (Chandra Mohan Died) से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं.

कई समय से चल रहा था चंद्र मोहन का इलाज

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद्र मोहन का इलाज हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में चल रहा था. इस बीच 11 नवंबर 22023 की सुबह 9.45 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन (Chandra Mohan Passed Away) हो गया. वहीं उनके परिवार में पत्नी जलंधर और दो बेटियां हैं. चंद्रमोहन कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. कुछ समय तक वेंटीलेटर पर उनका इलाज किया गया. लेकिन इलाज के बिना ही उनकी मौत हो गई.

चंद्र मोहन ने निभाई कई भूमिकाएं

चंद्र मोहन के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में शुरू हुआ. सबसे पहले उन्होंने अपने सिने सफर की शुरुआत फिल्म करलूरत्नम से की थी. तब से उन्होंने सह-प्रमुख, मुख्य, हास्य अभिनेता और चरित्र अभिनेता के रूप में कई विविध भूमिकाएँ निभाई हैं. चंद्रमोहन ने अपनी कॉमेडी भूमिकाओं से प्रशंसकों का दिल जीता है. चंद्रमोहन उन एक्टर्स में से एक हैं जिनके अभिनय को लंबे समय तक याद किया जाएगा.

Advertisment
Latest Stories