Advertisment

Telugu Actress Jamuna Dies: तेलुगु एक्ट्रेस Jamuna का 86 साल की उम्र में हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Telugu Actress Jamuna Dies

Telugu Actress Jamuna Dies: दिग्गज एक्ट्रेस जमुना (Jamuna) का 86 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया. एक्ट्रेस जमुना ने तमिल, तेलुगु के साथ-साथ कन्नड़ और हिंदी भाषाओं की कई फिल्मों में अभिनय किया है. जमुना के निधन पर कई सेलेब्स शोक व्यक्त (Jamuna Death) कर रहे हैं.

इन फिल्मों में जमुना ने किया था काम

बता दें एक्ट्रेस जमुना तमिल में उन्होंने मिस्यम्मा, थंगामलाई श्यामम, मनमान परमूली, चिद्दियम देवा, ढोंगडे थम्बी ढोंगडे सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है. जमुना के निधन पर कई सेलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं. यहीं नहीं जमुना ने सिर्फ साउथ इंडियन भारतीय भाषाओं में ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों जैसे 'बेटी बेटे' (1964) और 'रिश्तेनाते' (1965), मिस मैरी, (1957), मिलन (1967) में भी काम किया है.

इसके साथ-साथ उन्होंने अब तक 198 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्मफेयर सहित कई पुरस्कार भी जीते हैं. उन्होंने न केवल सिनेमा में बल्कि राजनीति में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 

राजनीति की दुनिया में भी बनाई अलग पहचान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जमुना जो 1980 के दशक में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं, 1989 में राजमुंदरी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद के रूप में चुनी गईं. उसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी लेकिन 1990 के दशक में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार किया. ऐसे में बढ़ती उम्र के कारण दम तोड़ चुकी एक्ट्रेस जमुना की मौत को तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लिए आफत के तौर पर देखा जा रहा है.  

Advertisment
Latest Stories