Advertisment

Telugu Choreographer Chaitanya Death: तेलुगू के पॉपुलर कोरियोग्राफर Chaitanya ने की सुसाइड

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Telugu Choreographer Chaitanya Death: तेलुगू के पॉपुलर कोरियोग्राफर Chaitanya ने की सुसाइड

Telugu Choreographer Chaitanya Died: तेलुगु को मशहूर कोरियोग्राफर चैतन्य (Telugu Choreographer Chaitanya) ने 30 अप्रैल 2023 को सुसाइड कर ली हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि डांस मास्टर चैतन्य (Chaitanya Suicide) ने इस वजह से सुसाइड की क्योंकि वह अपने लेनदारों का बकाया पैसा नहीं चुका (Telugu Choreographer Chaitanya Died) सका. उन्होंने नेल्लोर क्लब में फांसी लगाई और मरने से पहले एक वीडियो पोस्ट किया. छोटे पर्दे के कलाकार और कुछ नेटिज़न्स चैतन्य के निधन पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. 

कोरियोग्राफर चैतन्य ने सुसाइड से पहले पोस्ट की वीडियो

https://twitter.com/lyf_a_zindagi/status/1652731823489974272

सुसाइड करने से ठीक पहले चैतन्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि वह अपना कर्ज नहीं  (Telugu Choreographer Chaitanya Death)चुका पाए हैं. उन्होंने कहा कि वह दबाव नहीं झेल पाए. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “मेरी मां, पिताजी और बहन ने मुझे बिना किसी समस्या का सामना किए मेरी अच्छी देखभाल की. मेरे सभी साथियों के लिए मेरी ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं. मैंने कई लोगों को परेशान किया और मैं सभी से माफी मांगता हूं. पैसे के मामले में मैंने अपनी अच्छाई खो दी. सिर्फ कर्ज लेना ही नहीं बल्कि चुकाने की क्षमता भी होनी चाहिए. लेकिन मैं यह नहीं कर सका. इस समय मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है. मैं अपने ऋणों से जुड़ी समस्याओं को सहन नहीं कर सकता".

फैंस को नहीं हो रहा यकीन

बता दें, चैतन्य डांस शोज के पॉपुलर कोरियोग्राफर थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर पर अभी भी लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.