नहीं रहे तेलुगू फिल्ममेकर कोडी रामाकृष्णा, बनाईं 100 से ज्यादा फिल्में By Sangya Singh 22 Feb 2019 | एडिट 22 Feb 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर साउथ सिनेमा के जाने माने फिल्ममेकर कोडी रामाकृष्णा का शुक्रवार को निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था। बता दें कि रामाकृष्णा ने 100 से ज्यादा टॉलीवुड फिल्में बनाई हैं। उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर तमाम हस्तियों ने दुख जताया है। आपको बता दें, कि पिछले कुछ दिनों से रामाकृष्णा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। खबर है कि रामाकृष्णा पहले हार्ट अटैक और पैरालिसिस अटैक के शिकार हो चुके हैं। अनुभवी डॉक्टर्स की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था। कोडी रामाकृष्णा ने 1982 में टॉलीवुड में फिल्म राम्या वीधीलो कृष्णाया से डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 30 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया, इनमें ज्यादातर फिल्में सक्सेसफुल रहीं। फिल्मों के अलावा रामाकृष्णा एक एक्टर और स्क्रीन राइटर के तौर पर भी सफल रहे। तेलुगु फिल्मों में योगदान के लिए उन्हें 2012 में रघुपति वेंकैय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके निधन पर स्टार महेश बाबू, डायरेक्टर मेहर रमेश के अलावा कई हस्तियों ने दुख प्रकट किया है। #South Indian films #Kodi Ramakrishna #Kodi Ramakrishna Passed Away #Telugu Filmmaker हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article