रणबीर कपूर की नई रिलीज फिल्म 'एनिमल' अचानक रिलीज के एक सप्ताह पूर्व सुर्खियां बटोरने लगी और सोशल मीडिया पर लिखा जाने लगा कि फिल्म सबको पछाड़ देगी. इस फिल्म ने ट्रेलर रिलीज पर इतने व्यूज लाए हैं (24 घंटे में 5 करोड़ से ज्यादा) जितने इस दौर की सुपर हिट फिल्मों 'पठान', 'गदर2', 'जवान' को भी नही मिले हैं. ट्रेलर ने फिल्म को आखिरी सप्ताह में गरम कर दिया. फिल्म के सभी कलाकार जोर शोर से प्रचार में लगे रहे और ऐसे ही एक प्रचार इवेंट में, हैदराबाद में तेलंगाना के श्रम और रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी स्टेज पर एक विवादित बात कह गए.
इस फिल्म के एक इवेंट में फिल्म के कलाकार प्रमोशन के लिए पहुचे थे. वहां साउथ सुपर स्टार महेश बाबू और निर्देशक राजामौली भी पहुचे थे. इसी इवेंट में बंगलोर के श्रम रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी आए थे. रेड्डी स्टेज पर आकर रणबीर कपूर को बोले " रणबीर जी, आपको एक बात बोलना चाहता हूं. अगले पांच साल पूरे हिंदुस्तान को, बॉलीवुड, हॉलीवुड सब पर राज करेगा हमारा तेलुगु लोग. एक साल बाद तुमको हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ेगा. क्यों बोले तो बम्बई पुराना हो गया, बंगलोर का रास्ता जाम. हिंदुस्तान में एक ही शहर है सबसे अच्छा शहर हैदराबाद." रेड्डी के इस बयान का लोगों ने विरोध किया है. विरोध में दूसरे नेता, फिल्म के लोग, बहुत से लोग आवाज उठाने में सामने आगए हैं. कहा जा रहा है ये सभी 'एनिमल' के ट्रेलर प्रशंसक हैं. बहरहाल फिल्म को हॉट करने के लिए अब ऐसी बयानबाजीओं का दौर शुरू है. दरअसल फिल्म में रणबीर कपूर का खूंखार लुक और बॉबी देओल का गजब का नेगेटिव अंदाज, अनिल कपूर का बाप रूप और मंदाना का लुभावना रूप सबको भा रहा है. संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित पिछली फिल्म कबीर सिंह/अर्जुन रेड्डी के दर्शक 'एनिमल' में वही सब देखने की इच्छा रखते हैं.
सवाल क्रम में रणबीर कपूर से पूछा गया कि उनके सामने दो निर्देशक हैं संदीप रेड्डी वांगा और एसएस राजामौली. वह किसके साथ काम करना चाहेंगे? रणबीर का जवाब था दोनो के साथ. सवाल था कि एक ही का चुनाव करें तब रणबीर ने चालाकी से जवाब दिया कि वह डबल शिफ्ट कर लेंगे.और, अंत मे वह बोले कि वह डायरेक्टर्स के वफादार हैं तो संदीप वांगा के साथ जाना चाहेंगे. रणबीर कपूर के जवाब से एसएस राजामौली को खराब नहीं लगा. वह बोले रणबीर एक अच्छे एक्टर हैं जिनको मैं फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा लाइक करता हूं.मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. फिल्म को लेकर जहां बहुत सकारात्मक जवाब लोगों द्वारा सामने आ रहा हो, वहां एक नेता मल्ला रेड्डी की बात को लोग नकारात्मक पक्ष में ना लें फिल्म की टीम ने लोगों से कहा है. खबर है नेताजी को अपने कहे शब्दों का अर्थ देर से समझ मे आया और वह बात स्पस्ट किए की उनका मतलब फिल्म को नुकशान पहुचाना या वो नही है जो लोग ले रहे हैं. कुल मिलाकर 'एनिमल' की थियेटर बुकिंग रिपोर्ट कह रही है यह फिल्म रणबीर कपूर को एक नई इमेज देने वाली है.