मशहूर तेलुगु अभिनेता Mohan Babu के बेटे और तेलुगु स्टार Manoj Manchu की फिल्म 'What the Fish' के साथ छह साल बाद अभिनय में होने जा रही है वापसी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मशहूर तेलुगु अभिनेता Mohan Babu के बेटे और तेलुगु स्टार Manoj Manchu की फिल्म 'What the Fish' के साथ छह साल बाद अभिनय में होने जा रही है वापसी

मशहूर तेलुगु अभिनेता  मनोज मांचू 6 साल के अंतराल के बाद फिल्म ‘व्हाट द फिश‘ के साथ वापसी करने जा रहे हैं.यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु भाषा में फिल्मायी जाएगी,लेकिन पूरे भारत में हिंदी, अंग्रेजी और कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में डब करके रिलीज की जाएगी.इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.फिल्म का हिंदी शीर्षक है ‘व्हाट द फिश...व्हेन द क्रेजी बिकम्स क्रेजियर! ’.नवोदित लेखक-निर्देशक वरुण कोरुकोंडा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.जबकि इसका निर्माण ‘सिक्स आई यू सिनेमाज’ एवं ‘ए फिल्म बाय वी’ द्वारा किया जाएगा.निर्माताओं के साथ ही अभिनेता मनोज मांचू ने भी  सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है.

फिल्म की घोषणा वाला पोस्टर कॉमिक नुमा प्रतीत होता है, जो कि विश्व स्तरीय वाइब दे रहा है.पोस्टर में मनोज सड़क के बीच में खड़े होकर एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं.वहीं बदमाश उनके पास आते नजर आ रहे हैं.इस बेहद पेचीदा पोस्टर में दर्शकों को गॉगल मास्क वाली एक लड़की का कैरिकेचर भी देखने को मिलता है.मनोज बैक पोज में फिट दिख रहे हैं और चर्चा है कि अभिनेता इस फिल्म के लिए मेकओवर से गुजरे हैं.

 

अपनी छह साल बाद वापसी और अपनी इस फिल्म की चर्चा करते हुए अभिनेता मनोज मांचू ने कहा - ‘‘सच कहूँ तो मैं फिल्म ‘व्हाट द फिश‘ को लेकर अति उत्साहित हूं.यह एक बहुत ही दिलचस्प फिल्म है, जो सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर फिल्मायी जाएगी.यह संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन करने वाली होगी.जब निर्देशक वरुण ने मुझे इसकी पटकथा सुनायी, तो पटकथा सुनते सुनते मैं इसके साथ जुड़ गया था.हमने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के कई राउंड किए,जिससे यह और दिलचस्प होता गया.हम प्री-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में हैं और मैंने अपनी भूमिका के लिए सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर दी है.मेरे सभी प्रशंसकों को एक विशेष नमन जिन्होंने लगातार मेरा समर्थन किया है.मैं उनका आभार मानते हुए इस फिल्म के शुरू होने पर आनंद का अनुभव कर रहा हूँ.’’

 वहीं निर्देशक वरुण कोरुकोंडा ने कहा - ‘‘सेट पर हम मनोज मांचू की सकारात्मक ऊर्जा को पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.अब हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि आगे वह इसमें क्या रंग जमाते हैं.हम ‘व्हाट द फिश‘ की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं जो कि एक डार्क कॉमेडी और हाई-ऑक्टेन थ्रिलिंग फैमिली एंटरटेनर है.इसके जरिए लोगों के दिल को धड़काना और गुदगुदाना का ही हमारा सार्थक प्रयास रहेगा.’’

निर्देशक वरूण ने आगे कहा - ‘‘इस फिल्म में इंडियन कल्चर के साथ ग्लोबल कंटेंट का भी समावेश किया गया है.हम फिल्म को मूलतः तेलुगु भाषा में फिल्मा रहे हैं,जिसे बाद में हिंदी व अंग्रेजी के अलावा  कई क्षेत्रीय भाषाओं में डब करके रिलीज करेंगें.इस सिनेमैटिक एडवेंचर की शूटिंग 75 दिनों तक कनाडा के खूबसूरत शहर टोरंटो और कनाडा के विभिन्न स्थानों में होगी.पैन-इंडिया और विश्व स्तर पर ‘व्हाट द फिश..द क्रेजी गेट्स क्रेजियर‘ रिलीज किया जाएगा.उच्च तकनीकी पक्ष और पूरी भव्यता के साथ बड़े पैमाने पर इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा’.

 ज्ञातव्य है कि मनोज ने दस साल की उम्र में ‘मेजर चंद्रकथ‘ के साथ एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी.उसके बाद  25 से अधिक फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया.बॉक्स-ऑफिस पर सफल फिल्म बिंदास (2010) में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें राज्य नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड मिला.अभिनेता मनोज मांचू को आखिरी बार तेलुगु फिल्म ओक्काडु मिगिलाडु में देखा गया था.जबकि उनकी हिंदी में डब फिल्मों में से ‘सबसे बड़ी हेरा फेरी 3‘ और ‘सिम्हा 2‘ ने यूट्यूब पर शानदार व्यूज बटोरे थे.

 

 मनोज मांचू सिनेमा के पिता, अभिनेता, निर्माता, राजनीतिज्ञ राजनेता व वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद मोहन बाबू हैं. मोहन बाबू ने तेलुगु और तमिल भाषाओं में बनी लगभग 500 फिल्मों में बतौर अभिनेता और निर्माता कार्य किया है.मनोज की बहन लक्ष्मी मांचू और भाई विष्णु मांचू भी अभिनेता हैं.

Latest Stories