Advertisment

निकलोडियन के साथ मोटू पतलू के दस साल- बेमिसाल

author-image
By Mayapuri
New Update
Aman Bajaj, Owner Lotpot Comics, Nina Elavia Jaipuria Head - Hindi and Kids TV Network at Viacom18 Media Pvt Ltd , Ketan Mehta , Owner Cosmos-Maya, Anu Sikka Head -Content Creation, Channel Strategy and Research at Kids Cluster, Viacom18, Megha Tata, CEO Cosmos- Maya

मोटू पतलू पिछले 53 वर्षों से लोटपोट पत्रिका के जरिये पूरे संसार की पाठकों का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला कार्टून कॉमिक रहा है. पिछली तीन पीढ़ियां इस बात की गवाह रही हैं कि मोटू पतलू ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों का खूब मनोरंजन किया है. श्री ए पी बजाज जी के सपने को श्री प्रमोद बजाज और साथ में अमन बजाज की कार्य कुशलता ने न केवल मोटू पतलू को सबका चहेता बनाया, बल्कि दुनिया के हर कोने में इसकी एक अलग पहचान और छाप  छोड़ने में भी सहायता की है.

दस साल पहले निकलोडियन टी वी पर जब इसका प्रसारण शुरू हुआ, तो एक ऐसा चमत्कार सामने आया जिसने लगातार दस साल उसे न केवल नंबर वन एनीमेशन सीरीज बनाया बल्कि हर भाषा के लोगों की पहली पसंद बन गया. सात अलग अलग भाषाओं में लगभग 289 मिलियन लोगों द्वारा देखा जाने वाला मोटू पतलू आज हर वर्ग और हर एक 8 साल के बूढे़ से लेकर 80 साल के बच्चे की पहली पसंद हैं. और जवानों की पहली पसंद है.

Nina Elavia Jaipuria Head - Hindi & Kids TV Network at Viacom18 Media Pvt Ltd  and Anu Sikka Head - Content Creation, Channel Strategy & Research at Kids Cluster, Viacom18

आज मोटू पतलू बच्चों के कई प्रोडक्ट्स पर भी अपनी पकड़ बनाये हुए हैं. बच्चे मोटू पतलू के केक से अपना बर्थडे मानना पसंद करते हैं. मोटू पतलू की इतनी लोकप्रियता के चलते हैं मैडम तुसाद म्यूजियम नोएडा में एक मात्र कार्टून करेक्टर मोटू पतलू के वैक्स स्टेचू लगाए गए हैं.

निकलोडियन ने दस साल बेमिसाल पूरे होने की खुशी में मुंबई में एक शानदार जश्न मनाया. जिसमें VIACOM 18 की हिंदी मॉस इंटरटेनमेंट की हेड नीना एलविआ जयपुरिया, क्रेटिव कंटेंट एंड रिसर्च हेड अनु सिक्का, कॉसमॉस माया के फाउंडर केतन मेहता, लोटपोट के ओनर अमन बजाज, मोटू पतलू के कार्टूनिस्ट हरविंदर मांकड़ और एनीमेशन की सारी टीम, लेखक, डायरेक्टर आदि ने भाग लिया.


 Aman Bajaj, Anish Mehta , Neeraj Vikram, Dheeraj Berry

लोटपोट के ओनर अमन बजाज ने कहा, "कोई भी चरित्र तभी कामयाब होता है जब लोग उसे अपना अपना परिवार समझने लगते हैं, मोटू पतलू सबके चहेते हैं, इसीलिए सबको अच्छे भी लगते हैं, मुझे उम्मीद है की आने वाले कई वर्षों तक यह सबके दिलों पर राज करेंगे."

"मोटू पतलू ने एनीमेशन की दुनिया का न केवल नक्शा बदल डाला, बल्कि वो एक ऐसा ब्रांड बनकर सामने आया, जिसने  निकलोडियन और उसके देखने वालों को ऐसी मुस्कान दी, जिसकी कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती" नीना एलविआ जयपुरिया ने अपने शब्दों में दस साल की इस यात्रा का अपना अनुभव शेयर किया.


Harvinder Mankkar,  Saurav Chakrabarty , Aman Bajaj, Suhas Kadav

"हमने बच्चों के शो में पहली बार बड़े लोग यानि एडल्ट मोटू पतलू को लेकर आना था, यह आसान नहीं था, मगर हमारी टीम के अनुभवी फैसले ने न केवल हमे मोटू पतलू जैसे चरित्र दिए बल्कि एक इतिहास बना डाला" अन्नू सिक्का के मार्मिक शब्दों ने सबको वो दिन याद करवा दिए जब पहली बार मोटू पतलू को टी वी पर लाने का सोचा गया था.

केतन मेहता ने अपनी पूरी टीम और लोटपोट, उसके संपादक, ओनर, लेखक, कार्टूनिस्ट सबको धन्यवाद देते हुए कहा, "यह सामूहिक प्रयास था. सो इसका क्रेडिट भी सभी को जाता है. वो शख्स जिसने सालों इसे रचा, वो शख्स जिसने इसे हर दौर में लोटपोट में छापा, वो लोग जिन्होंने एनीमेशन टीम के साथ मिलकर इसे बेहतर से बेहतरीन बना दिया. वो सभी इसकी सफलता के हकदार है."


Motu Patlu's 10 year On-Air celebration cake

लोटपोट की तरफ से मोटू पतलू के लेखक और कार्टूनिस्ट हरविंदर मांकड़ ने अपने इमोशन्स को अपने शब्दों में ब्यान किया, "मोटू पतलू को इतने वर्ष बनाने के बाद आज इस ऊंचाई पर देखकर ऐसा लगता है की एक सपना हकीकत बन गया यह पूरी लोटपोट टीम के लिए गर्व की बात है. मुझे उम्मीद ही नहीं यकीन है की आनेवाले सौ वर्षो बाद भी हमारी आने वाली पीढ़ियां इसे देखती रहेंगी और मोटू पतलू नंबर वन था, नंबर वन है और नंबर वन ही रहेगा." क्योंकि इसमें हर प्रकार का मसाला है (समोसे वाला) बच्चों को शिक्षित भी किया जा रहा है कुनीन की गोली जैसा कि अंत बुरे का बुरा ही होता है, कोई सिगरेट शराब का नामोनिशान नहीं होता.


Team Cosmos Maya, Team Viacom and Team Lotpot together at the celebration

ऐसा जश्न सदियों में एक बार होता है. लोटपोट परिवार मोटू पतलू से जुड़े सभी लोगों को दिल से शुक्रिया कहना चाहता है. और हमेशा उन पाठकों, और दर्शकों का भी आभारी है, जिनके प्यार की बदौलत मोटू पतलू आज पूरी दुनिया में नंबर वन है. अगर दर्शकों का प्यार यूंही मिलता रहा तो...

Advertisment
Latest Stories