Advertisment

बाल ठाकरे पर बनी फिल्म के साथ अन्य कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी

author-image
By Shyam Sharma
New Update
बाल ठाकरे पर बनी फिल्म के साथ अन्य कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी

हाल ही में महाराष्ट्र के दिवंगत शिवसेना नेता बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसकी चर्चा बॉलीवुड गलियारों में लगातार गूज रही है, कभी सेंसर को लेकर तो कभी फिल्म की रिलीज को लेकर। सुना गया कि जब सेंसर ने फिल्म के कुछ सीनों पर आपति जाहिर कर उन्हें काटना चाहा तो फिल्म के निर्माता और शिवसेना सांसद सजंय रावत ने धमकी भरे शब्दों में एलान किया था कि वे फिल्म का एक भी सीन कटने नहीं देगें। अब खबर है कि शिवसेना का एक धड़ा कह रहा है कि पच्चीस जनवरी को सिर्फ ठाकरे ही रिलीज होगी उसके साथ वे किसी अन्य फिल्म को रिलीज नहीं होने देगें और अगर कोई ऐसी कोशिश करेगा तो उसे शिवसेना स्टाइल में जवाब मिलेगा।

Advertisment

इस पर फिल्म के निर्माता संजय राउत ने कहा कि ये किसी नेता के अपने निजी विचार हो सकते हैं लेकिन ये शिवसेना के विचार नहीं हैं।

Advertisment
Latest Stories