Leo Advance Booking Report: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'लियो' (Leo) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लियो दो दिन बाद यानी 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं.
इस बीच अब मेकर्स ने ऑडियंस का क्रेज बढ़ाने के लिए लियो की एडवांस बुकिंग (Leo Advance Booking) शुरु कर दी है जिसकी टिकटें काफी तेजी से बिक रही हैं.
लियो की शुरु हुई एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि थलपति विजय की अपकमिंग तमिल फिल्म लियो की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की 1.2 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. कथित तौर पर लियो के 446 तमिल शो के लिए 64,229 टिकट बेचे गए.
बुक माई शो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक और केरल में लियो के लिए सबसे ज्यादा टिकट की कीमत रिक्लाइनर सीट के लिए 1,500 रुपये है. वहीं मुंबई में टिकट की कीमतें कथित तौर पर 450 रुपये और पुणे में 340 रुपये हैं. जबकि चेन्नई में टिकट 190 रुपये हैं और पहला शो सुबह 9 बजे होगा.
जिन राज्यों में तेलुगु बोली जाती है, वहां रिक्लाइनर सीटों के लिए फिल्म टिकट की कीमत 700 रुपये है. कोच्चि में सबसे ज्यादा टिकट की कीमत रिक्लाइनर के लिए 340 रुपये है.
Leo Hindi Movie का ट्रेलर यहां देखें -19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म लियो
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैसस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी हैं. लियो 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की स्क्रिप्ट लोकेश, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने मिलकर लिखी है. लियो फिल्म 2021 की फिल्म मास्टर के बाद विजय और लोकेश कनगराज के बीच पुनर्मिलन का प्रतीक है. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है. दिलचस्प बात यह है कि गिल्ली, कुरुवी, थिरुपाची और आथी जैसी हिट फिल्में देने के बाद लियो त्रिशा और थलपति विजय को फिर से एक साथ लाते हैं. जबकि संजय दत्त ने KGF: चैप्टर 2 के साथ कन्नड़ में डेब्यू करने के बाद लियो के साथ तमिल में डेब्यू किया है.