Advertisment

'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'- एमपी में बैन

author-image
By Shyam Sharma
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर'- एमपी में बैन
New Update

ग्यारह जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म ‘द एक्स्डिंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर ने तूफान सा खड़ा कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही राजनैतिक बहस छिड़ गई है। कांग्रेस के नेता अपना अपना पक्ष रख रहे हैं। मुबंई यूथ कांग्रेस ने निर्माता को पत्र लिखा हैं कि वे पहले हमें फिल्म दिखाये उसके बाद रिलीज करें क्योंकि हमें लग रहा है फिल्म में तथ्यों को गलत ढंग से पेष किया गया है। इसके बाद फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को तो खुश होना चाहिये कि उनके नेता पर बनी फिल्म रिलीज हो रही है और आपको तो फिल्म देखने के लिये बाकायदा भीड़ भेजनी चाहिये। ये फिल्म मनमोहन सिंह पर लिखी गई संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है। फिल्म को रत्नाकर गुटटे ने डायरेक्ट किया है।

ग्यारह जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर ने धमाल मजा रखा है क्योंकि इसके रिलीज होने के बाद इसे एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म में जंहा मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर ने निभाया है वहीं संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना दिखाई देने वाले हैं। सोनिया गांधी की भूमिका में जर्मन एक्ट्रेस सूजैन बर्नेट हैं, वहीं प्रियंका गांधी की भूमिका में अहाना कुमारा है तथा राहूल गांधी का किरदार अर्जन माथुर निभा रहे हैं। फिल्म कांग्रेस शासित राज्य मध्य प्रदेश में बैन कर दी गई है। हो सकता है अन्य कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी इसे बैन कर दिया जाये।

#bollywood #Anupam Kher #Akshaye Khanna #The Accidental Prime Minister #Madhya Pardesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe