KBC 15: रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' (Kaun Banega Crorepati 15) काफी समय से चर्चा में बना हुआ हैं. वहीं इस हफ्ते जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘द आर्चीज’ (The Archies) की टीम के कलाकार शो में पहुंचे. बता दें ‘द आर्चीज’में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा एक विषय दिखाया गया है.
यही नहीं गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 15 के विशेष चैरिटी एपिसोड में‘द आर्चीज’की टीम ने केबीसी KBC 15 के चैरिटी स्पेशल एपिसोड में 25 लाख रुपये की रकम जीती.
वहीं इस जीती रकम को जोया अख्तर ने पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी को इस नेक काम को करने किए डोनेट किया.
इस नेक काम के लिए ‘द आर्चीज’ की टीम ने दान दी रकम
जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ की टीम ने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 15 के चैरिटी स्पेशल एपिसोड में जीती गई 25 लाख रुपये की रकम पर्यावरण संरक्षण के हित में काम करने वाले पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी की संस्था हिमालयन एनवायर्नमेंटल स्टडीज एंड कंजर्वेशन ऑर्गनाइजेशन (HESCO) को दान कर दी.वहीं पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने साल 1979 में इस संस्था की स्थापना की थी.
यह संस्था देहरादून में स्थित है. आपको बता दें कि साल 2020 में जोशी ने शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर हिस्सा लिया था.
पर्यावरण को लेकर बोले बिग बी
आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने एपिसोड के दौरान कहा कि यह न केवल पर्यावरण के बारे में सोचने के लिए बल्कि यह देखने के लिए भी एक बहुत अच्छी पहल है कि पर्यावरण आपकी अर्थव्यवस्था को कैसे बढ़ावा दे सकता है.हालांकि, सवाल का जवाब देते हुए जोया ने कहा, 'हमने देखा है कि जो लोग पर्यावरण की रक्षा में लगे हैं वे क्या कर रहे हैं.हमें हेस्को का काम पसंद आया.वह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी काम करते हैं. वहीं जोया अख्तर ने फिल्म के सह-कलाकार सुहाना खान, अमिताभ के पोते अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा के साथ फिल्म के प्रमोशनके लिए केबीसी से संपर्क किया था.