/mayapuri/media/post_banners/78dd51e5d67e0c1091d64f492b5b66adb3cbacfe059b61a752f4854a91d48f56.jpg)
आज हम उन 'बॉडीगार्ड्स' के बारे में बात करेंगे जो हर समय हमारे पसंदीदा सितारों की सुरक्षा करते हैं। वो हमारे सुपर स्टार्स को अधिक क्रेजी फैंस और भीड़ से सुरक्षित रखते हैं। स्टार्स के बॉडीगार्ड्स' ने अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है क्योंकि उनका अंतिम लक्ष्य स्टार्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। तो आईये आपको बताते है उन बॉडीगार्ड्स' के बारे में जिसे बॉलीवुड के स्टार्स आँख बंद करके विश्वास करते है. और अपनी जान की सुरक्षा का जिमा उन्हें देते है सबसे पहले बात करते है
सलमान खान अपने अंगरक्षक शेरा के साथ
जहाँ 'बॉडीगार्ड' की बात आती है तो सबसे पहले नाम सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का ही आता है। शेरा सलमान खान का खास और विशवसनीय 'बॉडीगार्ड' है उन्हें सलमान के सुरक्षा करते हुए 15 साल से भी ज्यादा हो गए है और उनका ध्यान हमेशा बॉलीवुड के बेचलर सलमान की सुरक्षा पर ही रहता है और सलमान भी शेरा पर सबसे ज्यादा भरोसा करते है। सलमान कहीं भी जाते है चाहे वो शूटिंग हो या फिर कोई इवेंट शेरा हमेशा उनके साथ ही नजर आता है।
/mayapuri/media/post_attachments/aef9533572e4413bbdbbb4a481c589316ddaedacba41b7a6126da9bc7e267805.jpg)
अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्डजितेंद्र शिंदे
बॉलीवुड के महा नायक के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे हैं जो हमेशा बिग बी के साथ रहते है चाहे फिल्म का शूट विदेश में ही क्यो ना हो वो हर पल अमिताभ के साथ साए के तरह रहते है अब जितेंद्र के पास अब उनकी खुद की व्यक्तिगत सुरक्षा एजेंसी है
/mayapuri/media/post_attachments/7a9b6a191c5d40d25c6c49ffec43937ac112a73d267c260e04b90f19f88f1cb6.jpg)
आमिर खान के बॉडीगार्ड है युवराज घोरपड़े,
आमिर खान बॉलीवुड के प्रसिद्ध सितारों में से एक है तो जाहिर से बात है की हर फैन उनसे मिलने और उन्हें छूने की कोशिश करता है और उन्हें इन सब से उनकी सुरक्षा करते है युवराज घोरपड़े जो हजार पल उनके साथ रहते है। आपको बता दें की इससे पहले टीवी के फेमस रोनित रॉय आमिर खान के बॉडीगार्ड हुआ करते थे।, और अब उन्होंने अपनी सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी नामक अपनी सुरक्षा कंपनी खोल ली है।
/mayapuri/media/post_attachments/2e8dac75f446db51ca1b71087a71d24c6697cb6439c1bed8449f3ae5a8c0dbb8.jpg)
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह
बॉलीवुड के 'किंग खान' की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ रहने वाले 'बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है। वह 8 साल से शाहरुख के साथ है। शाहरुख जब भी अपनी शूटिंग या फिल्म के प्रमोशन पर जाते है तो रवि सिंह हमेशा उनके साथ नजर आते है
/mayapuri/media/post_attachments/88faf6bdf248cec13de37e55f1d3d655265ccfd8af899bc1cc5e0d9e0340a65d.jpg)
रितिक रोशन के बॉडीगार्ड मयूर शेट्टीगर
बॉलीवुड के डैशिंग हीरो रितिक रोशन के बॉडीगार्ड मयूर शेट्टीगर। रितिक रोशन अपने बॉडीगार्ड मयूर को बॉडीगार्ड से ज्यादा अपना भाई मानते है। वो भी रितिक के साथ हमेशा नजर आते है
/mayapuri/media/post_attachments/b199fbfddcefceae39844534467aa0a194899ec6e29baae6f1250ded0243f12c.jpg)
अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड श्रीसेय थेले
श्रीसेय थेले अक्षय कुमार के वफादार बॉडीगार्ड है। और वह हर चीज को आसानी से संभाल लेते है। वह अक्षय के बेटे, आरव का भी उतना ही ख्याल रखते है जितना की अक्षय का। वो हमेशा अक्षय या उनकी फैमिली के साथ हर जगह नजर आते है
/mayapuri/media/post_attachments/f88a8eb4fc5442888c40a76c70e4d7dcaa8541a2d7b1a90d8015ee279e340ca8.jpg)
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>