/mayapuri/media/post_banners/78dd51e5d67e0c1091d64f492b5b66adb3cbacfe059b61a752f4854a91d48f56.jpg)
आज हम उन 'बॉडीगार्ड्स' के बारे में बात करेंगे जो हर समय हमारे पसंदीदा सितारों की सुरक्षा करते हैं। वो हमारे सुपर स्टार्स को अधिक क्रेजी फैंस और भीड़ से सुरक्षित रखते हैं। स्टार्स के बॉडीगार्ड्स' ने अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है क्योंकि उनका अंतिम लक्ष्य स्टार्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। तो आईये आपको बताते है उन बॉडीगार्ड्स' के बारे में जिसे बॉलीवुड के स्टार्स आँख बंद करके विश्वास करते है. और अपनी जान की सुरक्षा का जिमा उन्हें देते है सबसे पहले बात करते है
सलमान खान अपने अंगरक्षक शेरा के साथ
जहाँ 'बॉडीगार्ड' की बात आती है तो सबसे पहले नाम सलमान के बॉडीगार्ड शेरा का ही आता है। शेरा सलमान खान का खास और विशवसनीय 'बॉडीगार्ड' है उन्हें सलमान के सुरक्षा करते हुए 15 साल से भी ज्यादा हो गए है और उनका ध्यान हमेशा बॉलीवुड के बेचलर सलमान की सुरक्षा पर ही रहता है और सलमान भी शेरा पर सबसे ज्यादा भरोसा करते है। सलमान कहीं भी जाते है चाहे वो शूटिंग हो या फिर कोई इवेंट शेरा हमेशा उनके साथ ही नजर आता है।
Salman Khan with His Bodyguard Sheraअमिताभ बच्चन के बॉडीगार्डजितेंद्र शिंदे
बॉलीवुड के महा नायक के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे हैं जो हमेशा बिग बी के साथ रहते है चाहे फिल्म का शूट विदेश में ही क्यो ना हो वो हर पल अमिताभ के साथ साए के तरह रहते है अब जितेंद्र के पास अब उनकी खुद की व्यक्तिगत सुरक्षा एजेंसी है
Amitabh Bachchan With His Bodyguard Jitender Shindeआमिर खान के बॉडीगार्ड है युवराज घोरपड़े,
आमिर खान बॉलीवुड के प्रसिद्ध सितारों में से एक है तो जाहिर से बात है की हर फैन उनसे मिलने और उन्हें छूने की कोशिश करता है और उन्हें इन सब से उनकी सुरक्षा करते है युवराज घोरपड़े जो हजार पल उनके साथ रहते है। आपको बता दें की इससे पहले टीवी के फेमस रोनित रॉय आमिर खान के बॉडीगार्ड हुआ करते थे।, और अब उन्होंने अपनी सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी नामक अपनी सुरक्षा कंपनी खोल ली है।
Aamir Khan With His Bodyguard Yuvraj Ghorpadeशाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह
बॉलीवुड के 'किंग खान' की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ रहने वाले 'बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है। वह 8 साल से शाहरुख के साथ है। शाहरुख जब भी अपनी शूटिंग या फिल्म के प्रमोशन पर जाते है तो रवि सिंह हमेशा उनके साथ नजर आते है
Shahrukh Khan with His Bodyguard Ravi Singhरितिक रोशन के बॉडीगार्ड मयूर शेट्टीगर
बॉलीवुड के डैशिंग हीरो रितिक रोशन के बॉडीगार्ड मयूर शेट्टीगर। रितिक रोशन अपने बॉडीगार्ड मयूर को बॉडीगार्ड से ज्यादा अपना भाई मानते है। वो भी रितिक के साथ हमेशा नजर आते है
Hrithik Roshan with His Bodyguard Mayur Shettigarअक्षय कुमार के बॉडीगार्ड श्रीसेय थेले
श्रीसेय थेले अक्षय कुमार के वफादार बॉडीगार्ड है। और वह हर चीज को आसानी से संभाल लेते है। वह अक्षय के बेटे, आरव का भी उतना ही ख्याल रखते है जितना की अक्षय का। वो हमेशा अक्षय या उनकी फैमिली के साथ हर जगह नजर आते है
Akshay Kumar with His Bodyguard Shreysay Thele➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)