इन्टरनेशनल डायमंड डे पर बने गीत की CD का विमोचन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने किया

| 01-04-2023 3:49 PM 25

 इन्टरनेशनल डायमंड डे के संस्थापक हार्दिक हुंडियाजी द्वारा विश्व में पहली बार इन्टरनेशनल डायमंड डे पर  पर बने गीत की सीडी का  विमोचन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा किया गया । उन्होंने इस गीत के प्रोड्यूसर और डायमंड डे के संस्थापक हार्दिक हुंडिया जी को शुभकामनाएं देते हुए इस प्रयास की सराहना की ।  

आओ मनायें इन्टरनेशनल डायमंड डे गीत को लोकप्रिय पाश्र्व गायिका साधना सरगम एंव भजन सम्राट श्री अनुप जलोटा जी ने स्वरबध्ध किया है। इस गाने को रवि जैन ने लिखा है , गाया है और संगीत बध्ध किया है ।

मुंबई के उपनगर थाना में चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में माँ अंबा माता का भव्य दरबार स्थापित होता है । आज चैत्रीय नवरात्रि की पुर्णाहुती पर हवन एवं पुजा अर्चना के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सह परिवार पधारे थें।

      इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र सांसद श्री श्रीकांत शिंदे जी के साथ इन्टरनेशनल डायमंड डे के संस्थापक और प्रणेता हार्दिक हुंडिया जी की भेंट हुई और डायमंड डे के बारे में चर्चा हुई । वास्तव में महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्यमंत्री शिंदे साहेब की राज भक्ति और सुशासन में उनकी यह धर्मभक्ति अजोड़ है ।