ऋतिक रोशन:----दीवाली का त्योहार ऐसा त्योहार है जो अपनी पॉजिटिविटी से हर इंसान को उमंग से भर देता है। पूरा वर्ष हम इन तीन दिनों का इंतज़ार करतें हैं कि जब हम अपना सारा काम, सारे कमिटमेंट होल्ड पर रखकर बस एन्जॉय करने के मूड में आ जाते हैं। बचपन में मेरे मम्मी पापा, दादा दादी, नाना, नानी मौसी बुआ जिस तरह हम बच्चों को दीपावली त्यौहार मनाने के लिये सारा इंतज़ाम कर देते थे, आज मैं बिल्कुल वैसा ही अपने बच्चों के साथ करता हूँ। बचपन से ही हमारे घर पर दीपावली आने के महीना भर पहले ही धूमधाम से तैयारियां शुरू हो जाती थी। मुझे वो तैयारियों में खुद शामिल होने में बड़ा मजा आता था। हाँ, पटाखे भी फोड़ता था और जमकर मिठाइयों पर भी हाथ साफ़ करता था। आज भी दीवाली पर मैं सारी दुनिया दारी भूलकर दीवाली के मूड में आ जाता हूँ। बच्चों और अपने पेरेंट्स के साथ पूजा पर बैठता हूँ, उनके साथ घूमने जाता हूँ और खूब मस्ती आनन्द मनाता हूँ। आप लोग भी इस आनन्द भरे त्योहार का आनन्द लीजिए और सेफ तरीके से मनाइये दीपावली।
दीवाली का त्योहार ऐसा त्योहार है जो अपनी पॉजिटिविटी से हर इंसान को उमंग से भर देता है- ऋतिक रोशन
New Update