बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही ये फिल्म मुश्किलों में घिर गई है। दरअसल, UAE बेस्ड एक फाइनेंस कंपनी ने मुंबई की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में फिल्म '83' के फिल्म मेकर्स के खिलाफ साजिश करने और फ्रॉड का केस दर्ज करवाया है। वहीं इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि, फिल्म ‘83’ के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 405, 406, 415, 418, 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म की प्रोड्यूसर में से एक हैं। इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका के अलावा साजिद नाडियाडवाला, कबीर खान के साथ और भी अन्य लोग मौजूद है। वहीं दर्ज हुई शिकायत में बताया गया है कि, विब्री मीडिया से इस फिल्म में इन्वेस्टमेंट को लेकर बात हुई थी। बातचीत के दौरान विब्री मीडिया ने बढ़िया रिटर्न मिलने का वादा भी किया था। उन्होनें 16 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए थे, लेकिन फिल्म मेकर्स ने फिल्म के अधिकार देने में धोखाधड़ी की है।
वहीं उनका मानना है कि, इन्वेस्ट किए गए पैसों को फिल्म '83' के प्रमोशन में खर्च किया गया है और इसके लिए उनकी सहमति नहीं ली गई है। इस केस अब उनके वकील का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि, प्रोड्यूसर्स से बातचीत करके इस समस्या को सॉल्व करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने मेरे क्लाइंट को सुनने में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई है जिसके चलते अब इस मामले पर कोर्ट ही फैसला करेगा।