भारत में फिल्म ‘Zwigato’ का प्रीमियर केरल के 27वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में होगा By Mayapuri Desk 08 Dec 2022 | एडिट 08 Dec 2022 11:15 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर के बाद, अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास की 'ज़्विगाटो' का भारत में केरल के 27वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने वाला है. इस फिल्म को फेस्टिवल के कैलिडोस्कोप सेक्शन में ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है और स्क्रीनिंग 10 और 13 दिसंबर 2022 को होगा. नंदिता दास द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कपिल शर्मा एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देने वाले हैं . कपिल शर्मा के अपोजिट अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी नज़र आएंगी वे फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका निभा रहीं हैं जो एक होम मेकर हैं और अपनी इनकम का सपोर्ट करने के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं. भुवनेश्वर, ओडिशा में सेट यह फिल्म महामारी के बाद एक साधारण परिवार के अथक संघर्ष की कहानी को बयां करती है पर खुशी के पलों के साथ. यह जीवन जैसा भी हो कड़वा या मीठा. केरल का 27वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक त्रिवेंद्रम, केरल में होगा. अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स प्रस्तुत करते हैं नंदिता दास द्वारा निर्देशित 'ज़्विगाटो' . #Zwigato #International Film Festival of Kerala हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article